बारिश का असर….तेज बारिश से आपदा जैसे हालात पूरे इलाके में नुकसान की आशंका….विधायक मौके के लिए रवाना…राज्य के अलग अलग हिस्सों में बारिश से आवाजाही ठप…

131

उत्तराखण्ड – राज्य में पिछले दो दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है। राज्य में देहरादून से लेकर बागेश्वर उत्तरकाशी तक बारिश का असर है तो कई इलाकों में तेज बारिश से सड़कें बंद हो गई हैं तो कई स्थानों पर नदी नाले उफान पर हैं। बागेश्वर में तेज बारिश से बादल फटने जैसे हालत बन गये हैं तो कई सड़कें जिले में बंद हो गई हैं वहीं सरयू नदी से भी कई स्थानों पर नुकसान की आशंका है तो वहीं कपकोट में भी भारी नुकसान का आंकलन किया जा रहा है हांलाकि विधायक सुरेश गडिया और स्थानीय प्रशासन नुकसान का आंकलन के लिये मौके पर पहुंचे हैं। वहीं बागेश्वर में भारी बारिश के बाद आपदा जैसे हालात बनने से संचार और बिजली व्यस्था ध्वस्थ हो गई है। इसके साथ ही गढवाल में कई स्थानों पर बारिश से भी परेशानियां खडी हो गई हैं तो वहीं उत्तरकाशी में सड़कें बंद होने से आवाजाही ठप रही है। नैनीताल में सुबह तेज बारिश के बाद से ही नैनीताल भवाली सड़क बंद हैं तो वहीं कई स्थानों पर मलवा आने से आवाजाही ठप हो गई हैं खास तौर पर ग्रामीण इलाकों से आने में दिक्कतें आ रही हैं तो हाईवे पर पत्थर गिरने का खतरा बना हुआ है। पर्यटक और स्थानीय लोग जान जोखिम में ड़ालकर सफर के लिय मजबूर हैं।