नैनीताल में बाहरी घुसपैठियों की अज़ब हरकत..नाबालिग़ लड़कियों के साथ की जाती है खुलेआम हरकतें……

676

सरेआम,सरेराह बड़ा बाजार में नाबालिग़ लड़कियों से अज़ीब हरकतें करने वाला आरोपी युवक फ़रार..पुलिस जाँच में जुटी…

 

झील नगरी नैनीताल में भी आजकल समुदाय विशेष के लोगों द्वारा पर्यटकों,स्थानीय लोगों से दुर्व्यवहार के मामले बढ़ते जा रहे है।अब हद तो तब हो गई जब महँगे किरायेदारी की दुकानों में फल बेचने का कारोबार कर रहे एक समुदाय विशेष के नाबालिक युवक द्वारा अनेक लड़कियों से खुलेआम हरकतें करने का मामला विगत दिन प्रकाश में आया है।दरअसल बड़ा बाज़ार में राम लाल एंड संस के ठीक सामने एक समुदाय विशेष की फलों की दुकानें हैं।आसपास के व्यापारियों द्वारा कुछ दिनों से उसकी इस हरकत के लिए बहुत समझाया गया पर उक्त दुकान पर अलग-अलग नाबालिक लड़कियों का आना-जाना बदस्तूर जारी रहा।जिस पर निकट के व्यापारियों ने देर रात को फल वाले व स्थानीय लड़की के साथ वीडियो बना लिया।कल भरी दोपहर में उन दुकानदारों ने फलों के डिस्प्ले के पीछे दुकान के भीतर ही एक दूसरी नाबालिक लड़की को देखा।जिस पर बड़ा बाजार के व्यापारियों ने विरोध दर्ज किया।तुरंत ही मामले का संज्ञान शिवसेना, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के नेताओं ने लिया व मामला शहर कोतवाली पहुँच गया।

कोतवाल मामले की जाँच की बात करते हैं जबकी आरोपी पहले ही फ़रार  है..बाहरी लोगों का पुलिस वैरिफिकेशन भी नही किया जा रहा..- आनंद सिंह बिष्ट मंडल अध्यक्ष भाजपा नैनीताल…

जब स्टार ख़बर ने नैनीताल कोतवाल धर्मवीर सोलंकी से मामले में अपडेट माँगा तो उन्होंने उक्त मामले में जाँच जारी होना बताया।और कहा कि दोषी पाए जाने पर  युवक के ख़िलाफ़ सख्त कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने यह भी माना कि उक्त आरोपी युवक मौके से फ़रार हो गया था। नैनीताल भाजपा मंडल अध्यक्ष आनंद बिष्ट ने कहा कि पुलिस का रवैया टाल मटोल वाला प्रतीत हो रहा है।क्योंकि जब आरोपी युवक ही फ़रार हो चुका है तो मामले में क्या जाँच चल रही होगी यह स्पष्ट दिखाई दे रहा है..?शहर में बाहरी लोगों का पुलिस वैरिफिकेशन भी सही से नही किया जा रहा है।

विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री विवेक वर्मा ने कहा कि अगर कल तक पुलिस जाँच रिपोर्ट नही आती है तो संबंध में नई कार्यनीति बनाई जाएगी।लेकिन पर्यटक नगरी के माहौल को खराब होने नही दिया जाएगा।