सरोवर नगरी में अतिक्रमण पर सख्त हुआ प्रशासन..व्यापारियों को नालियों से पीछे रहने की हिदायत…
सरोवर नगरी नैनीताल में इन दिनों नगरपालिका द्वारा अतिक्रमण अभियान जोर शोर से चलाया जा रहा है।जिससे टीम आगमन की सूचना से बड़ा बाज़ार में आज पूरे दिन दहशत का माहौल बना रहा।नगरपालिका की अतिक्रमण हटाने आयी टीम प्रभारी कमल कटियार का कहना था कि यह अतिक्रमण अभियान शासन के निर्देशों के तहत किया जा रहा है।बाज़ार के सभी व्यापारियों को नालियों पर अपने सामान न रखे जाने की हिदायतें पूर्व में ही जारी कर दी गई।लेकिन फिर भी कई व्यापारियों ने अतिक्रमण बदस्तूर जारी रखा।जिस कारण शनिवार को बड़ा बाजार के एक जूता व्यापारी की भिड़ंत भी टीम से हो गई।जिसमें आपसी गरमा गर्मी के चलते अतिक्रमण प्रभारी के हाथ की अंगुली टूट गई। हालांकि जिन व्यापारियों ने सात-आठ फिट तक सड़कों पर अतिक्रमण किया था वो सभी आज प्रशासन के सख्त रुख पर पीछे दिखाई दिए।
नगरपालिका की अतिक्रमण हटाने वाली टीम के जाते ही फिर से सक्रिय हो गए अवैध फड़ कारोबारी…
बड़ा बाज़ार में दुकानदारों ने तो प्रशासन के सख्त रुख के चलते अपने आगे बढ़ाए गए प्रतिष्ठानों को फिलवक्त पीछे कर लिया पर अवैध फड़ लगाने वालों पर इस कार्यवाही का कोई विशेष असर नही हुआ।एक बाहरी महिला जो कि पिछले लंबे समय से आर्टिफिशियल ज्वेलरी किसी भी बंद दुकान के आगे लगाती है।व्यापारियों के विरोध के बाद भी उक्त बाहरी महिला ने टीम नगरपालिका के जाने के बाद पुनः अपना फड़ लगा लिया।प्रशासन व अतिक्रमण टीम को देखना होगा कि इन पर लगातार चौकसी बना कर रखें अन्यथा ऐसे अवैध फड़ कारोबारियों को बाज़ार से हटाना नामुमकिन हो जाएगा।और यह अतिक्रमण अभियान खोखला ही रह जायेगा..?