नैनीताल में एक बेटी ने अपने पिता की शिकायत पुलिस को कर उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया। मल्लीताल क्षेत्र निवासी एक बेटी ने अपने पिता के कमरे में अवैध तमंचा होने की शिकायत पुलिस से की। इधर आरोपी पिता के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। बता दें पिता के कमरे से पुलिस को अवैध तमंचा और चार जिंदा कारतूस बरामद किए।
जानकारी के अनुसार मल्लीताल निवासी युवती ने कोतवाली पुलिस को फोन किया। इस दौरान उसने पुलिस को सूचना दी कि उसके पिता के कमरे में सफाई के दौरान बक्से में एक तमंचा और कारतूस देखा है। मामले में त्वरित अज्ञान लेकर कोतवाली से एसआई अविनाश मौर्य पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने कमरे की तलाशी ली तो पता चला कि एक 315 बोर का अवैध तमंचा और चार जिंदा करतूस घर में मौजूद हैं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी जीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इधर कोतवाल प्रीतम सिंह ने बताया कि आरोपी ने तमंचा कही रास्ते पर पड़ा मिलने की बात बताई है। जिसे न्यायालय पेश कर जेल भेज दिया गया है।