दिन दहाड़े ताकुला में गुलदार का हमला….गाय को घसीट रहा है गुलदार आप भी चलें सावधानी से….देखें लाइव वीडियो

371


अल्मोड़ा – पहाड़ में गुलदारों का आतंक इस कदर है कि रात छोड़ो दिन में भी गुलदार हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। पिछले दिनों रात के बागेश्वर और पौड़ी में मानव पर हमले के बाद अब ताजा मामला ताकुला का सामने आया है जिसमें गुलदार एक गाय को सड़क के पास घसीट रहा है और उसको मौत के घाट उतारने में जुटा है। करीब 1 मिनट के अलग अलग इन वीडियो में गुलदार ने गाय की गर्दन पकड़ रखी है और सड़क से नीचे उसको खींच रहा है। हमले का वीडियो किसी राहगीर ने बनाया है जो अल्मोड़ा ताकुला का बताया जा रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद अगर आप भी अकेले जंगलों के रास्ते जाते हैं तो ध्यान दे जाएं ताकि ऐसे हादसों से बच सकें।