हैवानियत…कौन है वो जिसने बच्चों को लीसे से नहला दिया……क्या कोई होगी कार्रवाई….बच्चों के साथ ऐसा क्या देखें वीडियो से सच…

682


नैनीताल – पिछले दिनों जोशीमठ के हेलंग में महिलाओं के घास छीनने की घटना सामने आई जिससे उत्तराखण्ड में बवाल मचा है अब इससे भी व्यथित करने वाली घटना अल्मोड़ा जिले में में सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां लीसा ठेकेदार ने बच्चों को लीसे से नहला दिया जिससे बच्चों को खासा दिक्कतें पेश आ रही हैं। बच्चों का कसूर सिर्फ इतना है कि उन्हौने खेल खेल में 3-4 लीसे की कुप्पी को पेड़ से निचे गिरा दिया था। मामला अल्मोड़ा स्याल्दे तहसील का है 5 मासूमों को ठेकेदार द्वारा कुप्पों के फैंकने की सजा में उनको लीसे से नहला दिया गया..पहले ठेकेदार द्वारा उनके नाम और उनके पिता का नाम जाना जिसके बाद उनको जिन्दगी भर सबक सिखाने का घिनौना काम कर वीडियों भी तैयार कर लिया जिसको खुद ही वायरल भी कर दिया लीसा आंख और नाख में जाने के बाद बच्चों को परेशानियां हुई तो उसके बाद भी इस ठेकेदार का दिल नहीं पसीजा और बच्चों को प्रताडित करता रहा हांलाकि अब वीडियों वायरल होने के बाद ठेकेदार के इस कार्य के लिये सवाल उठ रहे हैं और स्थानीय जनता और सोशल मीडिया पर लोग इस ठेकेदार पर कार्रवाई की माग कर रहे हैं।