यहां नहीं कि पार्किंग तो कार्रवाई…..देखें पार्किंग स्थल

35

अल्मोड़ा – पर्यटन सीजन को लेकर अल्मोड़ा पुलिस भी तैयार है, गर्मी बढ़ने के साथ पहाड़ के पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गयी है। इसके लिए अल्मोड़ा पुलिस ने पर्यटन सीजन के दृष्टिगत पर्यटकों एवं आमजन की सुविधा हेतु PAID पार्किंग के अतिरिक्त चिन्हित किये पार्किंग स्थल, पर्यटक और स्थानीय इन पार्किंग स्थलों पर अपना वाहन खड़ा कर सकते है। जिससे नगर में जाम की समस्या से निजात मिले एंव नगर में यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से बनी रहे।

चिन्हित पार्किंग स्थल-

1- दुपहिया वाहनों हेतु चौघानपाटा
2- अस्थाई पार्किंग थपलिया लिंक रोड
3- टैक्सी स्टैण्ड नियर पीपल के पेड़ के पास
4- ट्रक पार्किंग शिखर होटल के पास
5- दुपहिया वाहन वन साईड एलआरसाह रोड।
6- करबला तिराहे के पास
7- बेस तिराहा पार्किंग स्थल
8- सिकुड़ा बैण्ड धारानौलाके पास

गर्मी ने तोड़े रिकार्ड …

दरअसल इस बार तराई में भीषण गर्मी का प्रकोप है तो पहाड़ों का तापमान ऊंचा है, जिजके चलते इस बार नैनीताल मसूरी समेत अल्मोड़ा रानीखेत में पर्यटकों का दबाव ज्यादा रहने वाला है। हालांकि सरकार ने भी पर्यटकों की सुविधा के लिए पार्किंग चिन्हित करने के निदेश दिए हैं जिस पर अब काम शुरू हो गया है।