सरोवर नगरी नैनीताल में आज़ादी पूर्व से चलाई जा रही धार्मिक संस्था रामसेवक सभा के महासचिव जगदीश चंद्र बवाड़ी के पिता श्री सुरेश चंद्र बवाड़ी का आज प्रातः देहावसान हो गया है।उनके शोकाकुल पुत्र जगदीश चंद्र बवाड़ी, गिरीश चंद्र बवाड़ी व दिनेश चंद्र बवाड़ी ने बताया कि उनके पिता ने पूरा जीवन धर्म व संस्कृति से अभिपेरित रहा।
रामसेवक सभा के महासचिव जगदीश चंद्र बवाड़ी ने बताया कि अंतिम यात्रा उनके मल्लीताल निवास स्थान से 11:30 बजे पाइंस घाट को रवाना होगी।शहर के गणमान्य लोगों ने उनके निधन को बड़ी क्षति बताया है।क्षेत्रीय विधायक सरिता आर्या ने भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए बवाड़ी परिवार को शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं।