नैनीताल में अतिक्रमण के अलग-अलग मानक..कहीं प्रतिबंध के बाद भी सजते है बाज़ार तो कहीं पर भारी अतिक्रमण की मिलती है मूक सहमति…

418

सरोवर नगरी के पंत पार्क,भोटिया मार्केट, तिब्बतन मार्केट,चाट पार्क व गाड़ी पड़ाव में अतिक्रमण जायज़..अन्य बाजार क्षेत्रों में अतिक्रमण पूरी तरह से नाजायज़..भड़के व्यापारी…

आज सरोवर नगरी में नगरपालिका नैनीताल द्वारा बड़ा बाजार से लेकर नैनीताल क्लब तक अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया गया।जिसमें नगरपालिका नैनीताल की पूरी टीम ने सड़कों पर अतिक्रमण करने वाले सभी दुकानदारों को आज केवल अंतिम अल्टीमेटम देकर अतिक्रमण कारियों को हिदायत दी।और कहा कि अब भी अगर व्यापारी नही मानेंगे तो उनके ख़िलाफ़ चालानी कार्यवाही की जाएगी। बड़ा बाजार के कुछ व्यापारियों ने स्पष्ट कहा कि नगरपालिका नैनीताल की पंत पार्क,भोटिया मार्केट, तिब्बतन मार्केट,चाट पार्क व गाड़ी पड़ाव जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अवैध अतिक्रमणकारियों को खुला समर्थन दिया जा रहा है।पंत पार्क में तो चार घंटे लगने वाले फड़ कारोबारियों द्वारा अपना सामान रात भर यहीं पर बांध कर रखा जाता है। पर उन्हें कोई नही हटाता।इससे ज़ाहिर होता है कि ये फड़ कारोबारी पालिककर्मियों को निश्चित आर्थिक फ़ायदे पहुँचा रहे हैं।नगरपालिका कर्मियों की इस अतिक्रमण विरोधी दोहरी मुहिम से व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त हो गया।

नैनीताल के किसी भी क्षेत्रों में अतिक्रमण बिल्कुल बर्दाश्त नही..- कमल कटियार अतिक्रमण प्रभारी नगरपालिका परिषद नैनीताल…

नगरपालिका नैनीताल के अतिक्रमण प्रभारी कमल कटियार ने बाज़ार क्षेत्रों में व्यापारियों को सख्त हिदायत दे कर कहा कि आज वो केवल अतिक्रमण न करने की हिदायतें दे रहे हैं पर कल से सभी अतिक्रमणकारियों के ख़िलाफ़ चालानी कार्यवाही की जाएगी।इस सम्बंध में जब स्टार ख़बर ने धारी के उपजिलाधिकारी व नगरपालिका नैनीताल के प्रशासक के.एन. गोस्वामी से बाज़ार क्षेत्रों से अतिक्रमण हटाने की जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि यह नगरपालिका नैनीताल की अतिक्रमण के ख़िलाफ़ नियमित कार्यवाही है।जो कि समय-समय पर की जाती है।नगरपालिका नैनीताल की अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्रा से भी बात करने का प्रयास किया गया पर उनके द्वारा फोन हमेशा की तरह नही उठाया गया।