आर्ट ऑफ लिविंग का ‘विश्व संस्कृति महोत्सव’ कल से अमेरिका में शुरू..मक़सद धार्मिक कट्टरता और असहिष्णुता को समाप्त करना…

284

अमेरिका के वाशिंगटन डी.सी.में कल से शुरू होगा आर्ट ऑफ लिविंग का ‘विश्व संस्कृति महोत्सव’..मक़सद दुनिया में विश्व बंधुत्व की भावना का संदेश प्रसारित करना…

कल से 1अक्टूबर तक आर्ट ऑफ लिविंग के ‘विश्व संस्कृति महोत्सव’ के चौथे संस्करण की मेजबानी अमेरिका कर रहा है।वाशिंगटन डी.सी.में आयोजित इस कार्यक्रम में 100 से अधिक देशों के 17,000 से अधिक कलाकारों, कई राष्ट्राध्यक्षों और विचारकों की एक विशाल टीम भाग लेने जा रही है।जो कि नेशनल मॉल में एकत्रित होगें। अपने तरह के एक अभूतपूर्व वैश्विक समारोह में पांच लाख से अधिक लोगों के भाग लेने की उम्मीद है।इस समारोह में पचास से अधिक प्रदर्शन कार्यक्रम भी किये जायेंगे।जिसमें 1,000 गायकों और नर्तकों के साथ एक पारंपरिक चीनी सांस्कृतिक प्रदर्शन,7,000 नर्तकों के साथ एक गरबा उत्सव,लाइव सिम्फनी के साथ 700 भारतीय शास्त्रीय नर्तकों द्वारा नृत्य प्रदर्शन, 50 वीं वर्षगांठ पर हिप हॉप का शानदार प्रदर्शन,100 यूक्रेनी नर्तको द्वारा अपने पारंपरिक हॉपक का प्रदर्शन,ग्रैमी पुरस्कार विजेता मिकी फ्री के नेतृत्व में 1000 गिटारवादकों द्वारा सुमधुर गिटार वादन तथा बॉब मार्ले के प्रसिद्ध क्लासिक “वन लव” का उनके पोते स्किप मार्ले द्वारा पुनः निर्माण आदि प्रोग्राम्स को शामिल किया गया है।

“विश्व संस्कृति महोत्सव “कार्यक्रम के जरिये 180 देशों के लोगों को एकजुट करने का आह्वान…- आर्ट आफ लिविंग ब्यूरो कम्यूनिकेशन के स्टेट कोआर्डिनेटर उत्तरप्रदेश…

कल यानी 29 सितंबर 2023 को नेशनल मॉल में गुरुदेव श्री श्री रवि शंकर “एक विश्व परिवार” के सन्देश के अंतर्गत सीमाओं, धर्मों और नस्लों के विभाजन को समाप्त कर 180 देशों के लोगों को एकजुट करने का आह्वान करेंगे।
उत्तरप्रदेश आर्ट आफ लिविंग ब्यूरो कम्यूनिकेशन के स्टेट कोआर्डिनेटर ने बताया कि भोजन आमजन को निकटता सिखाता है।जितना भोजन लोगों को आपसी निकट लाता है उतना कुछ और नहीं जोड़ सकता है। और इसलिए इस कार्यक्रम में दुनिया भर के कई प्रसिद्ध और लजीज़ व्यंजन भी आकर्षण का केंद्र होंगे। इस महोत्सव को जो बात विशेष बनाती है। वह है उभरते कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक अच्छा मंच प्रदान करना जिससे कलाकारों को अग्रसर होने का मौका मिलता है।कुलमिलाकर इस कार्यक्रम को मुख्य उद्देश्य धार्मिक कट्टरता और असहिष्णुता को समाप्त कर जनजागृति स्थापित करना है।इस कार्यक्रम में भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत कई वैश्विक नेता, धार्मिक प्रमुख और अनेक गणमान्य लोग प्रेरक भाषण देंगे।उत्तरप्रदेश स्टेट कोआर्डिनेटर ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र के 8वें महासचिव बान की मून इस कार्यक्रम में प्रारंभिक भाषण देंगे। साथ ही भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष सुमित्रा महाजन भी सभा को संबोधित करेंगी।