कर्ज में डूबे ऑटोरिक्शा ड्राइवर की खुली किस्मत.. लग गई 25 करोड़ रुपये की लॉटरी…
किस्मत के लेख निराले मेरे मितवा..ईश्वर जब देता है तो छप्पड़ फाड़ कर देता है।कब किसकी किस्मत पलट जाए यह कोई नहीं जानता।केरल के एक ऑटो ड्राइवर अनूप की किस्मत एक झटके में बदल गई।दरअसल गरीबी से परेशान होकर एक ऑटो ड्राइवर ने अपना यह काम छोड़कर मलेशिया जाकर शेफ का काम करने का मन बना लिया था।जिसके लिए उसने कर्ज के लिए बैंक में आवेदन दिया।और एक दिन पहले ही उसके कर्ज को मंजूरी मिल गई थी।लेकिन होनी को कुछ और मंजूर था।उसे सूचना मिली कि जो लॉटरी का टिकट उसने खरीदा था।उसका ड्रा हो चुका है।उसी के नंबर पर 25 करोड़ की ओणम बंपर लॉटरी लग चुकी थी।
लॉटरी टिकट खरीदने के शौकीन अनूप ने 22 वर्ष में पाया मुकाम..कहा कि अब नही जाना विदेश…
केरल के श्रीवाराहम के रहने वाले अनूप ने विगत शनिवार को ही लॉटरी टिकट खरीदा था जिसका नंबर TJ 750605 है। पहले वह जो टिकट खरीद रहा था। उसे वह पसंद नहीं आया। इसके बाद उसने दूसरा टिकट लिया और यही उसके जीवन का टर्निंग पॉइंट बन गया। अनूप ने बताया कि मलेशिया जाने के लिए बैंक वालों ने कर्ज देने के लिए मुझे बुलाया था। लेकिन मैंने ही कर्ज लेने से इनकार कर दिया। अब मुझे मलेशिया नहीं जाना है। अनूप के मुताबिक वह पिछले 22 साल से लॉटरी टिकट खरीदते थे लेकिन अब तक पाँच हजार से ज्यादा रकम की लॉटरी नहीं जीत सके थे।
अब उन्हें टैक्स की रकम काटकर लगभग 15 करोड़ रुपये मिलेंगे।अनूप ने कहा कि अब मुझे नही जाना विदेश…