लो आम आदमी पार्टी का गिरा बड़ा विकेट…मुख्यमंत्री के चेहरे ने छोड़ी पार्टी ये बताया कारण

232

देहरादून – आम आदमी पार्टी का मुख्यमंत्री चेहरा रहे कर्नल अजय कोठियाल ने पार्टी छोड़ दी है। आप से दिए इस्तीफे को कर्नल कोठियाल ने बाकायदा पत्र जारी कर ट्वीट किया है, और अन्य सोशल प्लेटफार्म पर भी जारी किया है। अरविंद केजरीवाल के साथ प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया मनीष सिसोदिया को भेजे पत्र में कहा गया है कि पूर्व सैनिकों, पूर्व अर्धसैनिकों, बुजर्गो, महिलाओं, युवाओं तथा बुद्धिजीवियों
की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए, मै आज दिनांक 18 मई 2022 को, आम आदमी पार्टी की सदस्यता से अपना त्यागपत्र दे रहा हूँ ।

Aam Aadmi Party

#dehradun #aamaadmipartyuttarakhand #ArvindKejriwal #uttrakhand #dineshmohaniya #colkothiyal #AjayKothiyal #ManishSisodia

हालांकि इसके पीछे क्या कारण है अभी साफ नहीं हो सका लेकिन राजनैतिक हलचल आप मे तेज हो गयी है।