नैनीताल में फ़ौजी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत…..जांच में जुटी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार..

425

नैनीताल – नैनीताल के बेतालघाट में पूर्व फ़ौजी की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। मृतक आर्मी मैन का शव गावँ के पास ही गधेरे में मिला जो पानी मे डूबा हुआ था। फिलहाल पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू कर दी है।
दरअसल पुलिस को स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि रतौड़ा ऊँचकोट के घंगराड के नाले में कोई व्यक्ति पड़ा है जिसके बाद पुलिस ने व्यक्ति को निकाला तो उसकी पहचान 52 साल के मदन के रूप में हुई जो ऊँचाकोट तल्ला का रहने वाला था,,स्थानीय लोगों से पता चला कि मृतक आर्मी से रिटायर्ड था और गांव में अकेले रहता था परिवार बच्चे अल्मोड़ा में रहता है,कुछ लोगों ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था, वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया है और पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। एसओ बेतालघाट मनोज न्याल ने कहा की अभी लग रहा है कि मौत डूबने की वजह से हुई है लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।