- नैनीताल – नैनीताल भावली में गुलदार का आतंक इस कदर है कि आज गुलदार घर मे जा घूसा, बड़ी बात ये है कि दर के बीच परिवार के लोगों ने लैपर्ड को घर में बंद कर दिया, इसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग की टीम को सूचना
दी जिसके बाद रानीबाग रैस्क्यू सेंटर से टीम मौके पर पहुंची और लैपर्ड को पकड़ने का प्लान तैयार किया गया। लेकिन जब तक वन विभाग की टीम कुछ कर पाती उससे पहले ही गुलदार खिड़की से निकलकर जंगल की तरफ भाग गया। दरअसल पिछले दो दिन से इस क्ष्रेत्र में गुलदार दिख रहा था जिसके बाद आज लैपर्ड घर मे जा घूसा लैपर्ड की धमक से अब वन विभाग ने इस इलाके में गश्त बढा दी है। भवाली रेंजर मुकुल शर्मा ने कहा कि दो दिनों से शिकायत मिल रही थी लेकिन आज घर में लैपर्ड घूस गया जिसकी सूचना के बाद रानीबाग रैस्क्यू सेंटर से टीम को बुलाया गया है लेकिन ट्रेकुलाइज करने से पहले खिड़की से भाग गया…
घंटो तक करना पड़ा वन विभाग की टीम का इंतजार..
दरअसल लैपर्ड़ की खबर के बाद भी वन विभाग घंटों बाद मौके पर पहुंच सका है। हांलाकि वन विभाग के आने से पहले परिवार के लोगों ने ही हिम्मत जुटाकर गुलदार को घर में बंद कर दिया जिसके बाद सूचना दी गई। घंटो बाद भी मौके पर पहुंची टीम को गुलदार को पकड़ने में कोई सफलता नहीं मिल सकी। टीम मौके पर पहुंचकर योजना तैयार कर रही थी तो गुलदार खिड़की की शीशा तोड़कर भाग निकला लेकिन इस दौरान लैपर्ड़ घायल हो गया कमरे में खून बिखरा पड़ा था..वहीं भवाली के रैंजर मुकुल शर्मा ने बताया कि सूचना लगातार मिल रही थी लेकिन आज गुलदार घर में घूस गया जंगल से सटे होने के नाते लैपर्ड़ क आवाजाही यहां है लेकिन अब वन विभाग की गश्त बढा दी गई है ताकि गुलदार को वाँच कर सकें अगर कोई आवाजाही होती है तो पिंजरा भी लगाया जायेगा।