श्यामखेत में अवैध निर्माण पर चलेगा बुलडोजर……शिप्रा नहीं में छोड़ा सीवर का पानी तो पालिका करेगी ये कार्रवाई..

189

नैनीताल – भवाली पर्यटक आवास सभागार में मुख्य विकास अधिकारी दीपक तिवाडी ने नगर पालिका,राजस्व विभाग,प्राधिकरण,वन विभाग व पेयजल निर्माण निगम,सिंचाई विभाग के साथ शिप्रा नदि पुनरोद्धार व क्षेत्र की सफाई व्यवस्था,पेयजल,शिविर लाईन व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की गयी। जिसमें सीडीओ दीपक तिवाडी ने नगर पालिका ईओ संजय कुमार को नगर में सफाई व्यवस्था को दूरस्त कराने के निदेशक दिये। उन्होंने कहा शिप्रा में गंदगी फैलाने वाले ओर इसमें जीन लोगों ,कलौनियों ने शिवर छोड़ा गया है उनके खिलाफ पालिका सख्त से सख्त शीघ्र कार्यवाही करें। वहीं प्रधिकरण सचिव पंकज उपाध्याय ने कहा नगर व श्यामखेत क्षेत्र में अवैध निर्माण के खिलाफ शीघ्र ही सख्त कार्यवाही करेगा। उन्होंने नगर पालिका ईओ को भी निर्देश देते हुए कहा की वे भी अवैध निर्माण के खिलाफ अपने स्तर से कार्यवाही करें और श्यामखेत वह अन्य क्षेत्रो में जहां भी अवैध कटान व खाली प्लाटो में मट्टी जमा की गरी हो उनके खिलाफ भी नगर पालिका भी चालान काटने की कार्यवाही करें। बैठक में पेयजल निर्माण निगम के अधिशाषी अभियंता जे एस तोमर ने बताया की नगर पालिका भवाली व जल संस्थान भवाली के साथ मिलकर जायका के माध्यम से भवाली नगर पेयजल योजना पुनर्गठन व शिवर लाईन को लेकर कार्य योजना बनाती जा रही है जिसे शीघ्र ही शासन को भेजा जायेगा। बैठक में स्वच्छता के साथ ही नगर को अतिक्रमण मुक्त रखने,शिप्रा को स्वच्छ रखने तथा सिंचाई विभाग से शिप्रा पर जल संचय के लिए जगह जगह चैक डैम का निर्माण व वन विभाग से नगर में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाने पर चर्चा की गयी। बैठक में भवाली नगर् पालिका अध्यक्ष संजय वर्मा ,सचिव झील विकस पंकज उपाध्याय,तहसीलदार नवाजिस खालिक,जल निगम अधिशाक्षी अभियंता जे एस तोमर,नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी संजय कुमार,अधिशाषी सिंचाई विभाग सहायक अभियंता ई गणेश पांडे,सहायक अभियंता प्रियका कुंजवाल,राजस्व निरीक्षक अमित साह,सुरेश सनवाल,वन विभाग से सूरज सिंह बिष्ट,शिप्रा कल्याण समिति अध्यक्ष जगदीश नेगी आदि मौजूद थे।