बारिश के पानी से डूबा मछली विभाग…मछलियों की मौज अधिकारी तैरकर निकले….जरा सी बारिश में भीमताल में चारों तरफ अफरातफरी…पेड़ गिरे घरों में घूसा पानी

229

भीमताल – नैनीताल के भीमताल में कुछ देर की बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। तेज बारिश से शहर में कई स्थानों पर पेड़ टूट गए हैं तो कई स्थानों पर जल भराव हुआ है। मानसूनी बारिश से उफान में आये नाले से मछली विभाग पूरी तरह पानी में डूब गया तो सड़कों पर जलभराव से स्कूली बच्चों के साथ राहगीरों को

भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। ब्लाक रोड़ में कई घरों और दुकानों में पानी घूसने से सामान खराब हो गया है। नाले से शहर भर में हुए जलभराव के बाद स्थानीय लोगों में नगर पंचायत से लेकर ब्लाक के अधिकारियों से नाराजगी है। हालांकि लोगों का कहना है कि भीमताल में विकास भवन है और ऐसा विकास शहर का हुआ है कि पानी पानी कर दिया गया जबकि पिछले सालों में भी ये समस्या बनी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कि गयी।