ये है बीजेपी….कार्यसमिति के बहाने लोकसभा और निकाय चुनाव पर नजर….तैयार होगा 2 साल का खाका….15 दिन गावँ में बिताएंगे कार्यकर्ता

130

चन्दन सिंह बिष्ट हल्द्वानी

हल्द्वानी – नैनीताल के हल्द्वानी में भाजपा की दो दिवसीय कार्यसमिति शुरू होने से पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक मीडिया से रूबरू हुए हैं। हल्द्वानी में बातचीत ले दौरान मदन कौशिक ने कहा की पहले दिन प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक होगी 8 तारीख को कार्यसमिति के दूसरे दिन प्रदेश के सभी कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक सहित 300 लोग शामिल होंगे, कार्यसमिति में कई राजनीतिक प्रस्ताव लाया जाएगा, जिसमे प्रचंड बहुमत से सरकार बनाने के लिए मुख्यमंत्री और प्रदेश की जनता का धन्यवाद किया जाएगा, कार्यसमिति में पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी साथ ही नगर निकाय और लोकसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी, प्रदेश कार्यसमिति के बाद जिले और मंडलों की कार्यसमिति आयोजित की जाएंगी, मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर अगले 15 दिन तक कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसमें गांव गांव जाकर हर परिवार को मोदी सरकार के 8 साल की उपलब्धियां बताई जाएंगी, इसके अलावा अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने का लक्ष्य भी रखा गया है। उधर कार्यसमिति में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी के साथ हरिद्वार सांसद व रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट पहुंचे हैं, इसके साथ मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी हल्द्वानी पहुंचे हैं।