विधायक के करीबी बीजेपी नेता की महिलाओं से बदसलूकी….कोतवाली पहुंची FIR.. इन आसुओं के लिए पुकारे गोल्ज्यू ..लगाई घात..

310

नैनीताल – नैनीताल विधायक के करीबी पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी ने नैनीताल की आशा कार्यकर्ताओं के साथ बत्तमीजी का मामला सामने आया है। विधायक सरिता आर्या के साथ रहने वाले बीजेपी पूर्व मंडल अध्यक्ष की धमक इस कदर सीएम के कार्यक्रम से पहले देखी गयी कि महिलाओं को गाली गलौच और चोर कहने लगे जबकि इन आशा कार्यकर्ताओं ने सिर्फ इतना कहा कि उनको सीएम को ज्ञापन देना है उनकी मदद करें, इस पूरे मामले के बाद आशा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी मंडल अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। वहीं आशा कार्यकर्ता व प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल ने कहा कि उनसे बड़ी बत्तमीजी से बात की गई कमला कुंजवाल ने कहा कि 17 साल हो गए भारत सरकार के साथ काम करते हुए एक भी चोरी का आरोप नहीं लगा और एक साल से सरकार ने पैंसा नहीं दिया ताभ भी काम कर रहे हैं कमला कुंजवाल ने मनोज जोशी से जान का खतरा बताया है कहा कि महिलाओं को कुछ भी कहना नारी समाज का अपमान है,मेरे गोल्ज्यू है न्याय करेंगे वहीं मनोज जोशी ने आपने आप पर लगे आरोपों को निराधार बताया है