विधायक के करीबी बीजेपी नेता की गिरफ्तारी की मांग…..तत्काल गिरफ्तार नहीं किया तो बड़े आंदोलन की तैयारी में आशा..

310

नैनीताल – विधायक के करीबी बीजेपी नेता द्वारा आशा वर्कर से बदसलूकी और गाली गलौच समेत अन्य मामले में बीजेपी के पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज जोशी की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है। नैनीताल में आशा वर्करों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर बीजेपी नेता मनोज जोशी को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है,आशाओं ने अल्टीमेटम दिया है कि अगर तत्काल गिरफ्तारी नहीं होती है तो वो आंदोलन उग्र करेंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी खुद सरकार की होगी। आशा वर्कर ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि कोविड काल मे उन्हौने जनता की सेवा की लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा घोषणा के बाद उनको सम्मान जनक मानदेय नहीं दिया गया और जब इन मांगों को ज्ञापन देने वो जा रहे थे तो उनको चोर कहा गया और उनके साथ बदसलूकी की गई। आपको बतादें की नैनीताल में मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान बीजेपी नेता ने आशा वर्करों को चोर कहा और आशा वर्कर यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल के साथ अभद्रता करने के साथ गाली गलौच की जिजके बाद कमला कुंजवाल ने इस मामले में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

आशा वर्करों की तरफ से बीजेपी नेता की कटी एनसीआर तो बीजेपी नेता मनोज जोशी दी है तहरीर..

दरअसल मिलन रेस्टोरेंट में नैनीताल विधायक सरिता आर्या के समने ये सब कुछ हुआ लेकिन विधायक ने महिलाओं के साथ हो रहे इस बदसलूकी पर ना तो कोई कार्रवाई की ना ही अपने करीबी नेता मनोज जोशी को समझाया..आशा वर्करों ने आरोप लगाया कि इस दौरान मनोज जोशी ने सिर्फ आशाओं को नहीं बल्कि महिलाओं को भी अपमान किया है और आशा जो घर घर जाकर काम कर रही है उनको चोर कहा गाली दी गई..इस मामले में हांलाकि आशा यूनियन की प्रदेश अध्यक्ष कमला कुंजवाल की तहरीर पर एनसीआर काट दी गई है तो वहीं मनोज जोशी ने भी एक दिन बाद खुद के बचाव में तहरीर पुलिस को दी है जिसमें उन्हौने भी खुद को आशा वर्कर से खतरा बताया है।