कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने किया क्रॉस रोड स्थित मॉल में इंटिरियर डिजाइन के शो रूम का विधिवत उद्घाटन

108

*देहरादून*: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने आज राजपुर रोड स्थित आज देहरादून स्थित क्रॉस रोड मॉल में इंटिरियर डिजाइन के शो रूम का विधिवत उद्घाटन किया। शो रूम के ओनर ज्योति डबराल द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर मंत्री रेखा आर्या ने विभिन्न आउटलेटस का निरीक्षण भी किया ।उन्होंने कहा कि यहां आकर उन्हें एक अलग तरह की कई नई चीजें देखने को मिली और मुझे खुशी है कि महानगरों में पढ़ी लिखी हमारी पहाड़ की बेटी ने अपने राज्य में अपना यह एक आउटलेट खोला है जिसका फायदा निकट भविष्य में यहां के निवासियों को अवश्य प्राप्त होगा। साथ ही कहा कि निश्चित ही इस तरह के सकारात्मक प्रयासों एवं अभिनव पहल से अन्य युवाओं को प्रेरणा मिलेगी और वह भी अपने जीवन मे कुछ अलग अवश्य कर सकते हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि यह आउटलेट समग्र जीवन शैली का अनुभव प्रदान करने की दृष्टि से बनाया और क्यूरेट किया गया है। यह नया स्टोर त्रुटिहीन विवरण और सजावट की संवेदनशीलता के साथ एक शुद्ध दृष्टि है जिसमें आप अपने रहने और खाने के स्थान, रसोई, बच्चों के कमरे, घर के स्नान, लाउंज और आज के समय में सबसे महत्वपूर्ण, घर के मनोरंजन वर्गों की कल्पना कर सकते हैं। इस अवसर पर मंत्री रेखा आर्या ने उनके इस आउटलेट के शुभारंभ अवसर पर ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।