नैनीताल में सफाई हवलदार को हटाए जाने को लेकर निजिहित में कुछ सफाई कर्मी हुए लामबंद..कुमाऊँ आयुक्त को सौंपा शिकायती पत्र…

308

झील नगरी में सफाई हवलदार को हटाए जाने को लेकर निजिहित में कुछ सफाई कर्मी हुए लामबंद..कुमाऊँ आयुक्त को सौंपा शिकायती पत्र..

सरोवर नगरी में सफाई हवलदार संजय सौदा के खिलाफ स्थानीय कुछ सफाई कर्मचारी व अन्य लोग लामबंद हो गए है।इन कर्मचारियों का मानना है कि उनके सफाई कार्य करने वाले साथियों को विशेष स्थानों पर नियुक्त किया गया है व वहाँ पर पुराने कार्यरत सफाई कारों को अन्यत्र हवलदार द्वारा स्थानांतरित कर दिया गया है।इसीलिए अपनी मनपसंद स्थानों से हटाए जाने को लेकर कुछ रूष्ट सफाईकर्मियों ने कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत को विगत माह एक शिकायती पत्र भेजा है।जिसमें सफाई हवलदार को तुरंत हटाने की माँग की गई है।

मल्लीताल क्षेत्र में सफाई व्यवस्था हो गई अब ज्यादा अच्छी..काम करने वाले व्यक्ति की कद्र नही…

आपको बता दें कि विगत माह ही अपर आयुक्त जीवन सिंह नगन्याल ने उक्त पत्र का संदर्भ लेते हुए प्रकरण में नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही किये जाने की बाबत अधिशासी अधिकारी नगरपालिका को निर्देशित किया है।यह ख़बर बाज़ार क्षेत्र में आते ही बड़ा बाजार,पिछाड़ी बाजार,मल्लीताल व आसपास क्षेत्र के व्यापारियों में सफाई हवलदार को हटाए जाने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की है।व्यापारियों का मानना है कि पिछले वर्षों में बाज़ार क्षेत्र की नालियों का सुधलेवा कोई नही था।किंतु शीतऋतु से ही सड़कों पर अच्छी सफाई व्यवस्था कर दी गई है।तथा नालियों की भी सफ़ाई व्यवस्था अब पहले से बहुत बेहतर हो गई है।इसलिए साजिश कर काम कर वाने वाले सफाई हवलदार को बाजार क्षेत्र से बिल्कुल हटाया नही जाना चाहिए।