सरोवर नगरी नैनीताल में वार्ड व अध्यक्ष पद प्रत्याशियों को अभी तक नही है नगर वासियों की समस्याओं का पता.. आमजन का आरोप..ये उम्मीदवार हैं पैराशूट…

102

सरोवर नगरी नैनीताल में वार्ड व चेयरपर्सन प्रत्याशियों को अभी तक नही है नगर वासियों की समस्याओं का पता.. आमजन का आरोप..ये उम्मीदवार हैं पैराशूट…

सरोवर नगरी में आजकल एक बड़ा राजनीतिक दल शहर के स्थानीय निवासियों से सोशल मीडिया पर व टेलीफोनिक वार्ता कर ज्यादा मजबूत पकड़ बनाने की ओर अग्रसर है।वर्तमान में हाई टेक होते इन प्रचार माध्यमों के अंतर्गत आमजन से जुड़ा स्थानीय डेटा बैंक भी कब बन कर तैयार हो गया।यह समझ से परे है। बड़ा बाज़ार के एक नौजवान वोटर ने स्टार ख़बर को बताया कि उन्हें एक फोन कॉल आया। जिसमें वार्ड से जुड़ी समस्याओं को जानने का सवाल उनसे पूछा गया। जब उन्होंने निकाय चुनावों के एक सप्ताह पहले वार्ड की समस्याओं को पूछे जाने का कारण फोनकर्ता से पूछा तो इन्हें यह जवाब दिया गया कि इन समस्याओं का निदान जीत के बाद तुरंत करने का प्रयास किया जाएगा।उन्होंने कहा कि अगर वास्तविकता में निकाय चुनाव लड़ने वाले नेता जमीनी होते तो उन्हें समस्याओं का स्वतः संज्ञान होता।क्योंकि ये नेता पैराशूट से उतरे हैं। इसलिए अपने वार्ड की समस्याओं को भी निकाय चुनावों की पोलिंग से कुछ दिन पहले ही जनता से पूछ रहे हैं। कल मुझे भी किसी भाजपा कार्यकर्ता ने मोबाइल नम्बर +917906511734 से संपर्क कर वार्ड-14 की समस्याएं जाननी चाहीं।उन्होंने अपना परिचय भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी से जुड़ा बताया।अब यहाँ बड़ा सवाल यह उठता है कि जब अभी तक इन पार्षदों व नगरपालिका चेयरमैन प्रत्याशियों को वार्ड व शहर की समस्याओं का कुछ पता नही है तो क्या इन महानुभावों से आमजन को अगले पाँच सालों में कुछ विकास कार्य किये जाने की उम्मीद भी पूरी तरह से छोड़ नही देनी चाहिए..?

निकाय चुनावों में सोशल मीडिया व स्थानीय निवासियों से टेलीफोनिक चर्चा व वादे करना ठीक नही..- डॉ.सुशील कुमार भट्ट, नगरपालिका नैनीताल की अध्यक्ष पद प्रत्याशी जीवन्ती भट्ट के पति…

भाजपा से नगरपालिका नैनीताल की अध्यक्ष पद प्रत्याशी जीवन्ती भट्ट के पति डॉ.सुशील कुमार भट्ट ने किसी पूजा भट्ट को जानने से पूरी तरह से इंकार किया।उन्होंने स्टार ख़बर से कहा कि ये विधानसभा व संसदीय चुनाव नही है।इसमें सोशल मीडिया व टेलीफोनिक वार्ता कर आमजन को लुभाने भी चेष्ठा भी बेईमानी है।इन निकाय चुनावों में तो केवल व्यक्तिगत मुलाकात को ही प्राथमिकता दी जानी चाहिए।उन्होंने कहा कि दोनों बड़े राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों में से जनता जिसे भी सफल बनाएगी वही नगरपालिका नैनीताल का चेयरमैन होगा।इसमें हार-जीत का कोई सवाल नही है।स्टार ख़बर ने मतदाताओं से शहर व वार्ड की समस्याओं को टेलीफोनिक जानकारी जुटाने की बाबत जब वरिष्ठ पत्रकार व लेखक प्रयाग पांडे से बात की तो उन्होंने कहा कि 74 वें संविधान संशोधन प्रावधानों को लागू करने की बात कोई नही करता और न ही नगरपालिकाओं के अधिकार सम्पन्न बनाने की बात कोई भी उम्मीदवार करता है।सरकारों द्वारा पहले ही नगर निकायों के अधिकार विकेन्द्रीत कर दिए हैं।उनके पास केवल सफाई,विद्युत प्रकाश व्यवस्था और भवनों का नामांतरण मात्र कार्य हैं।उन्हें अधिक अधिकार सम्पन्न बनाया जाना चाहिए।और जहाँ तक मत देने का प्रश्न है,मैं ऐसे उम्मीदवार के पक्ष में मतदान देना चाहूँगा जिन्हें शहर की व जनसमस्याओं की बखूबी जानकारी पूर्ववत हो।