नैनीताल चेयरमैन ने लिया विकास कार्यों का जायज़ा..पर निरीक्षण के दौरान उन्हें नही दिखाई दिया बाजारों में अवैध अतिक्रमण…

214

नैनीताल चेयरमैन ने लिया विकास कार्यों का जायज़ा..पर निरीक्षण के दौरान उन्हें नही दिखाई दिया बाजारों में अवैध अतिक्रमण…

सरोवर नगरी नैनीताल में आज रामसेवक सभा प्राँगण में विकास कार्यों का दौरा नगर पालिका चेयरमैन सचिन नेगी ने किया।आपको बता दें कि पूर्व जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने झील नगरी को पहाड़ी शैली में पुनरोद्धार की बड़ी मुहिम शुरू की थी।जिसके तहत शहर को अल्मोड़ा जिले से आये पत्थरों को तराश कर बेहतरीन आर्किटेक्चर डिजाइन किया गया है।
अब जबकि सड़क की मरम्मत व विद्युत व टेलीफोन की भूमिगत लाइनों का कार्य शुरू किया जा चुका है उसका भी नैनीताल चेयरमैन सचिन नेगी ने सभासदों के साथ निरीक्षण किया। चेयरमैन सचिन नेगी के साथ वार्ड मेंबर मोहन नेगी,रेखा आर्या,मनोज जोशी,मनोज शाह जगाती,गज़ाला कमाल आदि उपस्थित रहे।

नगर से अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए टीम बनी है पर बाजारों में नही होता कोई दौरा…

रामसेवक सभा मल्लीताल के इर्दगिर्द व बड़ा बाज़ार में दुकानों के सामने बाहरी लोगों द्वारा वर्षों से अतिक्रमण किये जाने के स्टार ख़बर के सवाल पर नगर पालिका चेयरमैन सचिन नेगी ने कहा कि एक टीम बना दी गई है जो जल्द ही ऐसे अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर खदेड़ने का कार्य करेगी।लेकिन सड़कों के किनारे अतिक्रमण किये लोगों को देखकर भी सचिन नेगी ने उन्हें कोई हिदायत देना उचित नही समझा..?और उन्हें देखकर चेयरमैन अपने काफ़िले के साथ आगे बढ़ गए।अब क्या इसे अवैध अतिक्रमणकारियों को संरक्षण न समझा जाये…?पंत पार्क में तो गाहे बगाहे अवैध अतिक्रमणकारियों पर नगरपालिका व जिला प्रशासन एक दिनी कार्यवाही कर अपना पल्ला झाड़ता रहता है पर स्थानीय बाजारों में इनके खिलाफ कोई कार्यवाही नही होती।जिससे इन लोगों ने बड़ा बाज़ार में अपना स्थायी डेरा जमा लिया है।