नैनीताल – चम्पावत उपचुनाव में बीजेपी नेताओं ने जीत के दावे शुरु कर दिये हैं। चम्पावत से लगी सीट भीमताल से राम सिंह कैड़ा ने दावा किया है कि बीजेपी की एक तरफा जीत होगी और कांग्रेस जमानत बचा भी नहीं पाएगी..भीमताल विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री विकास के एजंड़े को आगे लेकर चल रहे हैं और क्षेत्र विकास के लिय जरुरी है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जीताकर विधानसभा भेजेंगे…राम सिंह कैड़ा ने कहा कि मु्ख्यमंत्री के चुनाव लड़ने के चलते लोगों में उत्साह है और जनता ने मन बना लिया है कि मुख्यमंत्री को भारी मतों से जीत दिलाएंगे…आपको बतादें कि भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने सीएम पुष्कर सिंह धामी के खटीमा चुनाव हारने के बाद सीट छोड़ने का ऐलान किया था रामसिंह कैड़ा ने सीएम को भीमताल से चुनाव लड़ने का न्यौता दिया था हांलाकि मुख्यमंत्री ने चम्पावत सीट को चुना है।
इधर कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को चम्पावत उपचुनाव में उमीदवार बनाए जाने पर जीत का दावा कर रही है..कांग्रेस के बड़े नेताओं ने पूर्व राज्यमंत्री निर्मला गहड़ोती को बधाई देते हुए कहा कि महिला सशक्तिकरण का कांग्रेस ने संदेश दिया है ऐसे में उनको जनता जीताकर विधानसभा पहुंचाएगी..नैनीताल से पूर्व विधायक संजीव आर्या ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का संदेश देते हुए कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी।