ढोलीगांव भीमताल : ओखलकांडा के दूरस्थ क्षेत्र दिगौली (बगौरा) के तोक में गुलदार ने जर्सी दुधारू गाय को अपना निवाला बनाया। गुलदार के हमले के बाद आस-पास के ग्रामीण दहशत में हैं। पूर्व प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता गणेश राम एवं सूरज आर्या ने कहा कि पनुली देवी अपनी जर्सी गाय का दूध बेचकर अपने परिवार की आजीविका चलाती थी। बीते दिवस मंगलवार की शाम को घर से कुछ दूर गुलदार ने उनकी जर्सी दुधारू गाय को मार डाला।
जिससे उनके समक्ष गंभीर संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने संबंधित विभाग से पनुली देवी को शीघ्र ही मुआवजा दिए जाने की मांग की है। इस मौके पर हरीश गोस्वामी पूर्व सरपंच, सरपंच कफरौली चंदन सिंह कठायत, उर्वादत्त उमेश चंद्र बगौरिया ,बद्रीदत्त बगौरिया ,झुपली देवी ,जानकी देवी सहित वनकर्मी एवं ग्रामवासी मौजूद रहे