कमिश्नर ने खोली खनन की फाइलें…मिली खामियां ही खामियां…..जल्द बड़ी कार्रवाई के दिये संकेत

178

नैनीताल- कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बुधवार को नैनीताल कलेक्ट्रेट स्थित खनन ऑफिस के खनन पोर्टल पर छापेमारी की, छापेमारी के दौरान कुमाऊँ कमिश्नर को काफी खामियां मिली, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कार्मिकों को कार्यशैली में सुधार के निर्देश दिए। छापेमारी के दौरान पता चला कि खनन पोर्टल पर पिछले 3 सालों से अर्थदंड वालों की आरसी(रिकवरी सर्टिफिकेट) नहीं काटी जा रही थी, जबकि अवैध खनन करने वालों की संयुक्त रिपोर्ट होने के बावजूद अवैध खनन कर्ताओं को नोटिस नहीं दिया जा रहा था जिस पर कमिश्नर श्री रावत ने खनन विभाग के अधिकारियों को कड़ी फटकार भी लगाई। कहा कि इस तरह की हीला हवाली कार्यप्रणाली में सुधार किया जाए, अन्यथा सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।