चम्पावत उपचुनाव पहले राउंड से बंपर जीत की तरफ मुख्यमंत्री धामी… कांग्रेस को मिले मात्र 165 वोट

216

चंपावत- चम्पावत उपचुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गयी है पहले राउंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 3650 वोटों आगे चल रहे हैं वहीं कांग्रेस को मात्र 165 वोट मिले हैं। पहले राउंड की काउंटिंग में मुख्यमंत्री धामी वोटों से आगे चल रहे हैं। पहले राउंड में पोस्टल बैलेट की गिनती हुई जिजके बाद EVM से भी वोटों की गिनती शुरू हो गयी है।
काउटिंग के लिए 12 टेबल लगाई गई है और 13 राउंड में होगी वोटों की गिनती होगी।
वहीं चुनाव मैदान में बीजेपी से खुद सीएम पुष्कर धामी हैं तो
कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को मैदान में उतारा है। दो निर्दलीय प्रत्याशी भी इस उपचुनाव में भाग्य आजमा रहे हैं