नैनीताल जिले के पुलिस कप्तान प्रह्लाद नारायण मीणा ने कही ये बड़ी बात..सपा प्रदेश प्रभारी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने अपने भाई जावेद को हल्द्वानी दंगों में बताया निर्दोष…
हल्द्वानी में समाजवादी पार्टी के उत्तराखण्ड प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी ने 8 फरवरी को कंपनी बाग/मलिक के बगीचे में हुए दंगों की कड़े शब्दों में निंदा की है।उन्होंने कहा कि प्रकरण में दंगाइयों को समझाने बुझाने के लिए जावेद सिद्दीक़ी आमजन के बीच थे।उन्होंने कहा कि हम संस्कारी लोग हैं ऐसे में अब्दुल मलिक के मददगार तो कभी नहीं हो सकते।क्योंकि अब्दुल मलिक, उसका भाई व भतीजा मेरे छोटे भाई अब्दुल रऊफ़ सिद्दीक़ी के हत्यारे हैं।जिसका केस अब भी इलाहाबाद हाई कोर्ट में चल रहा है।ज्ञात रहे कि वीडियो फुटेज के आधार पर जिन दंगाइयों की शिनाख्त पुलिस प्रशासन ने की है उसके आधार पर सपा नेता अब्दुल मतीन सिद्दीक़ी के भाई जावेद सिद्दीक़ी को भी पुलिस ने मामले में संलिप्तता जान कर गिरफ्तार कर जेल भेजा हैं।मतीन सिद्दीक़ी ने कहा कि उक्त प्रकरण की जाँच सी.बी.आई.या हाई कोर्ट के सीटिंग जज के द्वारा करवाई जानी चाहिये।
नैनीताल जिले के पुलिस कप्तान प्रह्लाद नारायण मीणा ने कहा कि दोषी बक्शे नही जाएंगे और निर्दोष पर नही होगी कोई कार्यवाही…
नैनीताल जिले के पुलिस कप्तान प्रह्लाद नारायण मीणा ने स्टार ख़बर को बताया कि किसी भी निर्दोष पर कार्यवाही नही की जाएगी।और साथ ही उपद्रवियों को उकसाने वालों सहित कोई भी दोषी बक्शा नही जाएगा।
आपको बता दें कि उत्तराखंड की प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी ने उक्त दंगों के अगले दिन ही क्षेत्र का दौरा किया था।और इस भयावह काण्ड की मजिस्ट्रियल जाँच के आदेश कर दिए थे।इस जाँच का जिम्मा कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत को सौंपा गया है।तथा उनके द्वारा मलिक के बगीचे में भड़के दंगों की जाँच फिलवक्त गतिमान है।इसी माह यह रिपोर्ट आने की संभावनाएं हैं।तभी दूध का दूध,पानी का पानी हो जाएगा।