दिन एक, परीक्षाएं दो और तिथि तीन… असमंजस में विद्यार्थी

85

कुमाऊं विश्वविद्यालय और उत्तराखंड मुक्त विवि की परीक्षा एक ही दिन होने से विद्यार्थियों में असमंजस की स्थिति पैदा हो चुकी है। एक ओर कुमाऊं विवि की तीन सितंबर को सत्र 2022 की बीएड की प्रवेश परीक्षा प्रस्तावित है। तो वहीं उत्तराखंड मुक्त विवि (यूओयू) की स्नातक, परास्नातक और पीजी डिप्लोमा के विभिन्न कोर्सों की परीक्षाएं भी निर्धारित की गई हैं। अगर दोनों में से किसी एक परीक्षा की तिथि में बदलाव नहीं हुआ तो छात्रों के भविष्य पर इसका असर पड़ेगा।

कुविवि की ओर से बीएड प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी होने से छात्रों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यूओयू का परीक्षा कार्यक्रम का शेड्यूल 25 जुलाई को निर्धारित किया गया था, फिर किन्हीं कारणों से परीक्षाएं स्थगित कर एक अगस्त से शुरू की गईं, जो 9 सितंबर तक संचालित की जानी हैं। 3 सितंबर को भी यूओयू के विभिन्न कोर्सों के पाठ्यक्रमों की परीक्षा है। इधर तीन सितंबर को ही कुमाऊं विश्वविद्यालय बीएड प्रवेश परीक्षा करा रहा है। ऐसे में छात्रों में असमंजस की स्थिति है कि वह कौन सी परीक्षा दें। अगर परीक्षा तिथि में बदलाव नहीं हुआ तो छात्रों को एक परीक्षा छोड़नी होगी। अब देखना यह है कि दोनों में से छात्रों के भविष्य को देखते हुए परीक्षा की तिथि में बदलाव करता है।