IAS PCS अधिकारियों के बम्पर तबादले…..कई बड़े अधिकारी किये हल्के…नैनीताल एसडीएम को बनाया सीडीओ हरिद्वार टिहरी बागेश्वर के डीएम भी बदले……..

439

देहरादून – उत्तराखण्ड में बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। कई आईएएस पीसीए अधिकारियों के तबादले राज्य में हुए हैं। कई अधिकारियों को हल्का किया गया है तो कई को भारी किया गया है। कुल 50 से ज्यादा आईएएस पीसीएस अधिकारियों को ट्रांसफर किया गया है वहीं दिलीप जावलकर को 6 साल बाद पर्यटन विभाग से हटाया गया है उनकी जगह सचिन कुर्बे को पर्यटन सचिव बनाया गया है साथ ही बीवी परुषोत्तम को सचिव ग्राम्य विभाग का जिम्मा दिया गया है। नैनीताल के पूर्व डीएम व सचिव शहरी विकास विनोद कुमार सुमन हटाया गया है तो नैनीताल के एसडीएम को हरिद्वार का सीडीओ बनाया गया है। इसके साथ ही टिहरी और बागेश्वर जिले के डीएम को भी बदला गया है रीना जोशी बागेश्वर तो सौरभ गहरवार को टिहरी का डीएम बनाया गया है। तराई बीज निगम के एमडी के तौर पर युगल किशोर पंत बनाया गया है तो रणबीर सिंह चौहान को सिड़कुल से हटाया गया है। किसको मिले क्या विभाग देखें इस लिष्ट में पूरी……………………….विशाल मिश्रा बने सीडीओ उधमसिंह नगर।

अपूर्वा पांडे बनी पौड़ी सीडीओ।

मनीष कुमार सीडीओ टिहरी।

अंशुल सिंह सीडीओ अल्मोड़ा श्रीधर तिवारी बने एमडी गढ़वाल मंडल विकास निगम।

झरना कमठान देहरादून सीडीओ।

पी सी दुमका कर्मकार बोर्ड सचिव।

आकांक्षा वर्मा जीएम सिडकुल

प्रशांत कुमार सचिव उच्च शिक्षा।