नंदा देवी महोत्सव नैनीताल..आज दोपहर कदली वृक्ष लेकर पहुँचा भक्तों का दल..बारिश भी भक्तों के उमंग व उत्साह के आड़े न आ सकी…

218

सरोवर नगरी नैनीताल में माँ के जयकारों के बीच कदली वृक्ष लेकर पहुँचा दल..बारिश के बाद भी उमड़ा भक्तों का सैलाब..अनेक जगह हुआ स्वागत…

 

सरोवर नगरी नैनीताल में आज भक्तों का सैलाब उस समय उमड़ आया जब कदली वृक्ष को लेकर दल यहाँ पहुँचा।जैसे ही मॉल रोड पर भक्तों का दल पहुँचा,इंद्र देव ने भी प्रसन्न होकर वर्षा शुरू कर दी।बारिश में भीग कर भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नही आयी।भीगे हुए छोटे-छोटे बच्चे भी माँ के जयकारे लगाते रहे।आपको बता दें कि आज नयना देवी मंदिर में पूजा के बाद मूर्ति निर्माण प्रारंभ कर दिया जाएगा।कल देर रात तक माँ के भव्य मुखोटे बन कर तैयार हो जाएंगे।तथा 11 सितंबर अष्टमी को ब्रह्म मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

वर्षा के बाद भी श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति से गदगद हुई आयोजक संस्था..बताया धर्म की जीत…

 

नंदाष्टमी महोत्सव की आयोजक संस्था रामसेवक सभा नैनीताल के अध्यक्ष मनोज साह व महामंत्री जगदीश बवाड़ी ने वर्षा के बावजूद भी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए लोगों को आयोजन में शामिल होने पर धन्यवाद दिया।इस आयोजन में अपनी सक्रिय भूमिका निभाने वाले पूर्व नगरपालिका चेयरमैन मुकेश जोशी “मंटू” ने धर्म व संस्कृति से लोगों के ऐसे अटूट जुड़ाव को अच्छा संकेत बताया।उन्होंने कहा कि ऐसे ही धार्मिक आयोजनों में धर्मप्रेमियों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।पुलिस प्रशासन भी इस आयोजन में चुस्त मुस्तैद नज़र आया।