नैनीताल में पालिका व जिला प्रशासन के औचक दौरे से मचा हड़कंप.. कुछ सब्जी व्यापारी अपना सामान उठाकर भागे…

473

जिला प्रशासन व नगरपालिका नैनीताल का सब्जी मंडी मल्लीताल में हुआ औचक निरीक्षण..सब्जियों के बढ़े रेट मुद्दा नही..केवल विक्रेताओं की संख्या ही मुद्दा…

 

सरोवर नगरी नैनीताल में सब्जी की मंडी मल्लीताल स्थित रामसेवक सभा प्रांगण में वर्षों से लगती आ रही है।कुछ स्थानीयों द्वारा जिला प्रशासन को बताया गया कि इस सब्जी मंडी में नगरपालिका नैनीताल द्वारा आवंटित कुल 9 सब्जी विक्रेताओं को अनुमति दी गई है।क्योंकि अब नगरपालिका नैनीताल की आबादी बहुत बढ़ गई है इसीलिए उक्त स्थल पर 50 से अधिक फड़ सब्जी व्यवसायी बाहरी क्षेत्रों से यहाँ आकर अपना रोजगार कर रहे हैं।जिन्हें यहाँ के स्थानीय 9 लाइसेंस धारकों ने ही अर्थ उपार्जन के लिए शरण दी हुई है।क्योंकि पर्यटक स्थल होने के चलते यहाँ सब्जियों की भारी खपत होती है इसीलिए यहाँ 9 लोगों का सिक्का चलता है।इन 9 लोगों में से कुछ आवंटी तो स्वर्ग भी सिधार चुके हैं फिर भी उनके नाम मौजूद आवंटन को सबलिट कर बाहरी लोगों को उक्त स्थल पर व्यवसाय करने का निजी परमिट अर्थतंत्र विकसित किया गया है।कुछ सब्जी विक्रेता मौके से अपना सामान उठाकर भागते भी नज़र आये।कुछ व्यवसायी इस औचक छापेमारी को नगरपालिका नैनीताल द्वारा जारी नई लाइसेंसिंग प्रणाली से जोड़ते नज़र आये।

आखिर 9 लोगों का ही सब्जी मंडी पर क्यों बना रहे वर्चस्व…- प्रमोद कुमार उपजिलाधिकारी नैनीताल…

उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने स्टार ख़बर को बताया कि आखिर 9 लोगों का वर्चस्व मंडी पर क्यों बना रहे।स्थानीय सब्जी व्यवसायियों ने उपजिलाधिकारी को बताया कि कुछ प्रभावशाली लोग जो कि नगरपालिका नैनीताल के कर्मचारी हैं उन्होंने भी अपने अलॉटमेंट को अन्य व्यक्ति को सबलिट करके अर्थतंत्र विकसित किया हुआ है।उपजिलाधिकारी ने बताया कि आज के इस सर्वे में यही जानने का प्रयास किया जा रहा है कि वास्तविकता में यहाँ कितने लोग सब्जी व्यवसायी हैं।क्योंकि नगरपालिका नैनीताल झीलनगरी के प्रत्येक व्यवसायी को कार्य लाइसेंस देने की प्रक्रिया पर अग्रसर है।इससे यही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि सब्जी विक्रेताओं को भी अब नए लाइसेंस दिए जाने के क्रम में आज यह छापेमारी कर सही वस्तुस्थिति जानने का प्रयास जिला प्रशासन व नगरपालिका नैनीताल की संयुक्त टीम ने किया है।वैसे उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगरपालिका नैनीताल पूजा चंद्रा द्वारा उक्त छापेमारी के सम्बंध में अधिकृत जानकारी साँझा नही की गई।इसे केवल औपचारिक सब्जी व्यवसायियों की गणना ही बताया।