देश भर में शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड अव्वल..बनाई बड़ी पहचान…

197

एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2022-23 में देहरादून प्रथम और ब्वॉयज बोर्डिंग कैटेगरी में बिरला विद्या मंदिर नैनीताल चौथे तो जी.डी.बिरला मेमोरियल स्कूल रानीखेत की सातवां स्थान…

 

पिक-बिरला विद्या मंदिर नैनीताल…

पिछले दिनों एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग 2022-23 की लिस्ट जारी हो गई।इस लिस्ट में सरकारी, प्राइवेट, आवासीय, सेंट्रल गवर्नमेंट, स्टेट गवर्नमेंट समेत अलग अलग श्रेणियों के लिए बेस्ट स्कूलों की लिस्ट को जारी किया गया है।जिसमें देहरादून के 8 से ज्यादा स्कूलों को देशभर के टॉप-10 स्कूलों में जगह मिली है। जिसमें ‘दून स्कूल’ और ‘वेल्हम ब्वॉयज’ ने संयुक्त रूप से ब्वॉयज बोर्डिंग में देशभर में पहली रैंक हासिल की है।आपको बता दें कि पिछले साल भी दून स्कूल ब्वॉयज बोर्डिंग में नंबर वन रहा था। लेकिन, तब वेल्हम ब्वॉयज स्कूल इस सूची में पांचवें नंबर पर आया था।सरकारी क्षेत्र के स्कूलों में बाज़ी दिल्ली ने मारी है।दिल्ली सरकार द्वारा संचालित 5 स्कूलों को टॉप टेन में जगह मिली है।
आपको यह भी बता दें कि एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया स्कूल रैंकिंग देने वाली यह यह एक प्राइवेट संस्था है जो साल 2014 से टॉप स्कूलों की रैंकिंग जारी करती आ रही है।

वेल्हम गर्ल्स स्कूल देहरादून..

देश भर में शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड अव्वल..बनाई बड़ी पहचान…

 

पिक-वेल्हम बॉयज स्कूल देहरादून…

कुलमिलाकर दून के स्कूलों ने इस वर्ष अपना परचम लहराया है।इसी तरह गर्ल्स बोर्डिंग में वेल्हम गर्ल्स को जहां देशभर में दूसरा स्थान मिला। को-बोर्डिंग कैटेगरी में सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल ने देश में चौथे स्थान पर और कसीगा स्कूल ने देश में छठी रैंक हासिल की। ब्वॉयज बोर्डिंग कैटेगरी में बिरला विद्या मंदिर नैनीताल को चौथी रैंक मिली। गुरु नानक फिफ्थ सेंटेनरी स्कूल मसूरी को पांचवां और जीडी बिरला मेमोरियल स्कूल रानीखेत की सातवां स्थान मिला।ज्ञात रहे कि एजुकेशन वर्ल्ड इंडिया की ओर से हर साल देशभर के स्कूलों की रैंकिंग जारी की जाती है।इस बार उत्तराखंड के कुमाऊँ मंडल से दो स्कूलों ने व गढ़वाल के आठ स्कूलों ने शिक्षा के क्षेत्र में अपना सिक्का जमाया है।