शहर के तिब्बती मार्केट व अन्य बाजारों में दुकानदार अतिक्रमण किए हुए हैं। स्थिति यह है कि इन लोगों ने अपनी दुकानों का सामान दुकानों के बाहर रास्ते पर सजाया हुआ है। इससे दूसरे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है, लेकिन नगर पालिका इस ओर ध्यान नहीं दे रही। इस स्थिति में रास्तों पर दोनों तरफ दुकानों के सामने हो रहे अस्थाई अतिक्रमण कोढ़ में खाज बने हुए हैं। अतिक्रमण के चलते सड़कें सिकुड़ने से लोगों को आवागन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये हाल तब है जब इन दुकानदारों को कई बार जिला प्रशासन ने अंदर किया था और 3 साल पहले तो इनका अतिक्रमण को तोड़ा गया था।
बता दें कि इन दिनों नैनीताल में पर्यटन सीजन के चलते सैलानियों का जमावड़ा लगा हुआ है। सैलानी समेत स्थानीय लोग तिब्बती मार्केट व नैनीताल के अन्य दुकानों से कपड़ों की खरीददारी करते है। लेकिन आलम यह है कि दुकानों के सामने अतिक्रमण ने शहर की पूरी व्यवस्था चौपट कर रखी है। दुकानदारों ने कई फीट आगे तक सामान रखे हुए हैं। हैरत वाली बात तो यह है कि कोई विभाग समस्या की सुध नहीं ले रहा है। इन दुकानदारों की वजह से स्थानीय से लेकर पर्यटकों को परेशान होना पड़ रहा है हालांकि इसको हटाया भी गया था लेकिन फिर वहीं पहुंच गए है रास्ते बंद किया जा रहा है। वही ये दुकानदार फड हटाने ओ लेकर प्रशासन पर दबाव बनाते हैं।
सूत्रों के अनुसार इन दिनों पंत पार्क में फड़ कारोबारी हाईकोर्ट के नियमों का पालन कर रहे है। वरना अक्सर यह फड़ कारोबारी सुबह से ही फड़ सजा देते है। जबकि नियम शाम 4 से फड़ लगाने के है। इससे माना जा रहा है कि फड़ शाम चार बजे से लगने के चलते तिब्बती मार्केट में अधिक भीड़ उमड़ रही है। अन्यथा अधिकांश पर्यटक पंत पार्क पर लगे फड़ों तक ही सीमित रहता है। इधर इन दिनों नैनीताल के बाजारों में कई दुकानों के आगे अतिक्रमण इतना बढ़ चुका है कि आपको तिब्बती मार्केट से मस्जिद तिराहे तक जाने में 20 से 25 मिनट लगने तय है जबकि यह रास्ता करीब 250 मीटर होगा।
पिछले साल प्रशासन ने शहर में दुकानों के सामने हो रहे अतिक्रमण को हटवाने की कार्ययोजना बनाई। प्रशासन ने कई बार मुनादी करवाई तो आधे से ज्यादा अतिक्रमण दुकानदारों ने खुद हटवा लिए। सड़कें भी चौड़ी नजर आने लगी। लेकिन, प्रशासन की कार्रवाई कागजों से बाहर नहीं निकली तो दुकानदार फिर सड़कों पर आ गए। हालत यह है कि सड़कें आवागमन के लिए कम दुकानों के बाहर सामान रखने के लिए ज्यादा काम आ रही हैं। वहीं हाल चाट पार्क का है यहां भी कार्रवाई प्रशासन ने की थी जिसमें दुकानों को 7 फिट बाद तोड़ दया गया था लेकिन अब ये दुकानों का भी अतिक्रमण कर दिया है।
- @हल्द्वानी- निकाय चुनाव को लेकर पोलिंग पार्टियां रवाना… ★रिपोर्ट- (ब्यूरो) “स्टार खबर” नैनीताल…
- @प्रतियोगिता.. ★वाद विवाद एवं निबन्ध प्रतियोगिता में चाणक्य लॉ कालेज रूद्रपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया… ★विजेता को 30 हजार रूपयें का नगद पुरस्कार और ट्रॉफी प्रदान की गयी… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती ) “स्टार खबर” नैनीताल..
- @. निकाय चुनाव 2025: हल्द्वानी ★. वार्ड 37 में भाजपा की की पार्षद प्रत्याशी विद्या देवी ने किया जबरदस्त रोड शो ★. पार्षद प्रत्याशी विद्या देवी के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब , 5 साल के कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया रिपोर्ट (चन्दन सिंह बिष्ट) “स्टार खबर”
- @आयरन से शक्ति , अनीमिया से मुक्ति, अनीमिया मेगा अभियान… ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) “स्टार खबर ” नैनीताल…
- @दुःखद… ★अनियंत्रित बाइक खाई में गिरी.. ★दुर्घटना के दौरान दो की मौत.. ★रिपोर्ट- (सुनील भारती) ” स्टार खबर” नैनीताल…