सड़क पर मिले मोबाइल फोन के लॉक खोलने के चक्कर में एक महिला को नैनीताल पुलिस ने पकड़ा..मोबाइल किया बरामद…

299

एडवोकेट के खोए सेल फोन के लॉक को खोलने के लिए मोबाइल शॉप पहुँची महिला को पुलिस ने पकड़ा..81 पुलिस एक्ट में किया चालान…

नैनीताल के एडवोकेट रचित तिवारी का मोबाइल अचानक कहीं खो गया।उन्होंने तुरंत मामले की सूचना तल्लीताल पुलिस को दे दी।नैनीताल पुलिस चीता हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा ने बताया कि कल एडवोकेट रचित तिवारी का मोबाइल फोन बॉम्बे हट के पास कहीं गिर गया था।जो कि स्थानीय एक महिला को मिल गया।उसने तत्काल उक्त फोन को स्विच ऑफ कर दिया और आज जब तल्लीताल में ही एक मोबाइल की दुकान में फोन का लॉक खोलने के लिए पहुंची तो पुलिस द्वारा धर ली गई।बाद में उक्त महिला का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर उसे हिदायत देकर छोड़ दिया गया।

एडवोकेट रचित तिवारी ने नैनीताल पुलिसिंग व्यवस्था को किया सैल्युट…

एडवोकेट रचित तिवारी ने अपना खोया हुआ फोन पाकर नैनीताल पुलिस चीता हेड कांस्टेबल शिवराज सिंह राणा को व नैनीताल मित्र पुलिस का दिल से आभार व्यक्त किया।उन्होंने कहा कि अगर पुलिस तुरंत एक्शन लेकर मामले में इन्वॉल्व नही होती तो यह परिणाम संभव नही होता।