बेहद रोमांचक मुकाबले में 1978 और 1986 के बाद अब तीसरी बार अर्जेंटीना ने खिताब को अपने नाम कर बनाया कीर्तिमान..पेनाल्टी शूट आउट में हुआ अंतिम फैसला……

101

कतर के लुसैल स्टेडियम में चल रहे फीफा विश्व कप फुटबॉल के फाइनल में 36 साल बाद अर्जेंटीना ने जीता विश्व कप..पेनाल्टी शूट आउट में हुआ फैसला…

अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हरा कर विश्व के बड़े व प्रतिष्ठित खिताब को अपने नाम कर लिया।
कतर में विश्व कप के फाइनल में अर्जेंटीना ने 36 साल बाद विश्व कप जीता।उसने 1978 और 1986 के बाद अब तीसरी बार खिताब को अपने नाम किया है।
आपको बता दें कि निर्धारित 90 मिनट तक मुकाबला 2-2 की बराबरी पर रहने के बाद एक्स्ट्रा टाइम में मैच पहुंच गया। लियोनल मेसी ने एक गोल कर अर्जेंटीना को 3-2 से आगे कर दिया, लेकिन किलियन एम्बाप्पे ने हैट्रिक लगाकर मैच को 3-3 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने इस शानदार मैच को अपने नाम कर लिया। ज्ञात रहे कि फ़्रांस दूसरी बात फुटबॉल विश्व कप के फिनाले में पेनल्टी शूट आउट में हारा है।

जबरदस्त रोमांचक रहा फिनाले…

दुनिया के महानतम फुटबॉल खिलाड़ियों में एक लियोनल मेसी और युवा स्टार किलियन एम्बाप्पे ने अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन किया। जहाँ मेसी ने दो, तो एम्बाप्पे ने तीन गोल दागे।दोनों सुपरस्टार खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।लेकिन नौजवान एम्बाप्पे पर 35 वर्षीय लियोनल मेसी भारी पड़े।मतलब फिनाले में दिन लियोनल मेसी का रहा और अर्जेंटीना 1978 और 1986 के बाद अब तीसरी बार खिताब को अपने नाम कर सका।