उत्तराखंड में बना कानून का मज़ाक..कैबिनेट मंत्री के गनर व पी.आर.ओ के विरुद्ध एफ.आई.आर हुई दर्ज..कल हुआ था मारपीट का मामला…
हमारे देश में इंडियन पीनल कोड में अलग-अलग जुर्म के लिए विभिन्न कानूनों की व्याख्या की गई है।जो कि प्रत्येक भारतवासी पर बराबर लागू होता है।लेकिन हमारे देश में राजनीतिक दल मनमाने तरीकों से इन कानून की धाराओं का इस्तेमाल करते हैं।दरअसल कल ही उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल उनके सुरक्षाकर्मी और एक युवक के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में जबरदस्त वायरल हो गया था।जिसमें मंत्री जी ने जम कर अपने हाथ साफ़ किये थे।
वीडियो में खुलेआम मारपीट कर रहे कैबिनेट मंत्री व सहयोगियों पर न होकर,पुलिस ने केवल अधीनस्थों पर किया मुक़दमा दर्ज…
आपको बता दें कि उक्त वायरल वीडियो में कैबिनेट मंत्री अग्रवाल ने एक युवक को खूब चटकाया।पर सुरेंद्र नेगी की शिकायत व राजनीतिक दबाव के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री ने डी.जी.पुलिस को मामले की जाँच के आदेश दे दिए।लेकिन मामले में कैबिनेट मंत्री के गनर व पी.आर.ओ के विरुद्ध बलवा,मारपीट व गाली गलौच की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।