नैनीताल रोड व भवाली रोड पर लगाई जा रही फूड वैन पर नैनीताल पुलिस की छापेमारी..पाँच के हुए चालान…
नैनीताल पुलिस ने तल्लीताल डॉट से लेकर बल्दियाखान तक और भवाली रोड पर लगने वाली फूड वैन की जाँच की।इस जाँच अभियान में तल्लीताल एस.ओ. रोहिताश सागर व चीता पुलिस हेड कॉन्स्टेबल शिवराज राणा ने दल बल के साथ मौके पर सभी फूड वेन्स के लाइसेंस व गैस सिलेंडर की जाँच की।और कूड़ा निस्तारण के संबंध में पूछताछ की गई।इन फूड वेन्स में गंदगी व अनियमितता पाए जाने पर 5 संचालकों पर चालानी कार्यवाही भी की गई।
फूड वैन में अगर शराब सर्व की तो होगी कठोर कार्यवाही..- एस.ओ.तल्लीताल रोहिताश सागर…
तल्लीताल एस.ओ. रोहिताश सागर ने बताया कि कुछ फूड वेन्स में जाँच के दौरान ज्यादा गंदगी पाई गई।और सभी को चेतावनी दी गई कि अपने ग्राहकों को स्नेक्स के साथ शराब सर्व की तो बिल्कुल भी बक्शे नही जाएंगे। उन्होंने बताया कि गंदगी व अन्य अनियमितताओं के चलते पाँच फूड वैन पर चालानी कार्यवाही भी की गई।इन फूड वैन में कूड़ा निस्तारण किस प्रकार से किया जाता है इसकी भी समीक्षा की गई।