गावँ से निकली चिंगारी से स्वाहा हुआया जंगल….जिम्मेदारों का अत्ता ना पता

92

नैनीताल – नैनीताल से महज 12 किलोमीटर सुर देवीधूरा क्षेत्र में ग्रामीणों द्वारा खेतों में लगाई आग जंगल तक पहुंच गई। तेज हवा से फैली आग ने जंगल को अपनी चपेट में लिया है जिससे कई हैक्टेयर जंगल स्वाहा हो गए हैं। हालाकिं
बढ़ती आग को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर कोई भी वन कर्मी नहीं पहुंचा।
दरअसल देवीधूरा क्षेत्र में ग्रामीणों ने अपने खेत में कुछ जलाने के लिए आग लगा दी।ल लेकिन देखते ही देखते आग बढ़ी तो हवा के साथ जंगलों में फैल गई। इस दौरान आग फैलकर रास्ते किनारे खड़ी मोटरसाइकिलों तक पहुंच गई। फैलती आग देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गई। ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचित किया लेकिन आग बुझने तक कोई वन कर्मी मौके पर नहीं पहुंचा। इधर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि जब अधिकारियों को फोन किये तो अधिकारियों के फोन बंद आए वहीं वन क्षेत्राधिकारी ने फोन नहीं उठाया। शाम पौने सात बजे ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने आग पर खुद काबू पाया। इस दौरान आग बुझाने में मोहन लाल, प्रदीप कुमार, पंकज, हिमेश, दीपेंद्र, ऋषभ, कार्तिक व राहुल मौजूद थे।