उत्तराखंड सरकार ने नैनीताल उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान में बच्चों को मुफ्त प्रवेश का दिया तोहफ़ा.
नैनीताल-उत्तराखंड सरकार ने 12 वर्ष तक के बच्चों को नैनीताल जू में प्रवेश शुल्क को माफ कर दिया है।आपको बता दें कि अब तक नैनीताल के उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान में आने वाले बच्चों से ₹50/ का प्रवेश शुल्क लिया जाता था। लेकिन अब इस प्राणी उद्यान आने वाले बच्चों को मुफ्त सैर का तोहफ़ा राज्य सरकार द्वारा दिया गया है।
प्रेस को जानकारी देते हुए नैनीताल चिड़ियाघर के रेंजर डॉ. अजय रावत ने बताया राज्य सरकार द्वारा 12 साल तक के बच्चों को फ्री में चिड़ियाघर घुमाने को लेकर शासन स्तर पर शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।और पहले दिन स्थानीय समेत पर्यटको के करीब 400 से अधिक बच्चों को चिड़ियाघर की मुफ्त सैर कराई गई।
झील नगरी नैनीताल आये पर्यटकों ने भी राज्य सरकार के उक्त फैसले की तहे दिल से सराहना की व आभार जताया।