नैनीताल के बी.एम.साह ओपन एयर थिएटर में म्यूजिकल शो की हुई शुरुआत.. पर्यटकों ने इस फ्री शो को दिल से सराहा…
सरोवर नगरी नैनीताल में रंगमंच कर्मियों के लिए एक ओपन एयर थिएटर की शुरुआत कुछ वर्ष पूर्व हो गई थी।जिसके पुनरुद्धार का जिम्मा जिलाधिकारी नैनीताल धीराज गर्ब्याल ने लिया व इस ओपन एयर थिएटर को कुमाउँनी शैली में बेहद खूबसूरत स्टेडियम की तरह बनाया गया।नैनीताल के बी.डी. पांडे हॉस्पिटल के ठीक सामने इस बी.एम.साह ओपन एयर थिएटर में आज पर्यटन सीजन को देखते हुए शनिवार शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई।इस सांस्कृतिक संध्या में “हुड़किया दा बैंड” ने उपस्थित दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।इस फ्री शो को देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटकों के अतिरिक्त स्थानीय लोगों ने भी शिरकत की।इस कार्यक्रम में अमन महाजन ने ‘हुड़किया दा बैंड’ की तरफ से शानदार प्रस्तुति दी।इन कलाकारों ने नए और पुराने गीतों को सुनाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।
पूरे पर्यटन सीज़न में जारी रहेंगें ये संगीत के फ्री शो..- सचिन नेगी चैयरमैन नगरपालिका नैनीताल…
नैनीताल नगरपालिका चैयरमैन सचिन नेगी ने कहा कि इस प्लैटफॉर्म को उपलब्ध कराने का मक़सद स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना है जहां आकर रंगमंच कर्मी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।उन्होंने यह भी कहा कि आगामी पर्यटक सीज़न में आगंतुक सैलानियों के लिए इस ओपन एयर थिएटर में ये सांस्कृतिक गतिविधियाँ लगातार जारी रहेंगी।जिससे संगीत के प्रेमियों की शाम मुफ्त में ही संगीतमय हो सकेंगी।