एशिया की सबसे बड़ी व प्रतिष्ठित एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में छात्रा से छेड़छाड़, यौन शोषण का आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार..यूनिवर्सिटी जाँच में आरोप हुए साबित…

384

पन्तनगर स्थित गोविंद बल्लभ पंत यूनिवर्सिटी में आज स्टूडेंट्स ने डॉक्टर की गिरफ्तारी कि मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन..दबाव में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को किया गिरफ़्तार…

एशिया की सबसे बड़ी व प्रतिष्ठित एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में आज छात्र-छात्राओं ने एकत्रित होकर यूनिवर्सिटी प्रशासन के ख़िलाफ़ नारेबाजी की। आपको बता दें कि विगत 5 दिसंबर को पंतनगर युनिवर्सिटी की एक छात्रा ने अस्पताल के डांक्टर पर छेडछाड, अभद्रता एंव यौन शोषण का आरोप लगाते हुए युनिवर्सिटी प्रशासन से शिकायत की थी।

यूनिवर्सिटी प्रशासन बीते सात दिनों से पीडित छात्रा को न्याय न देकर,आरोपी डांक्टर को बचाने में लगी..स्टूडेंट्स

प्रदर्शनकारी छात्र-छात्राओं का आरोप है कि इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग फोर्थ ईयर कि छात्रा के यौन शोषण के मामले की शिकायत के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा आरोपी डांक्टर का बचाव करते हुए उसे कृषि विज्ञान केंद्र ज्योलिकोट अटैच कर दिया।बार-बार आरोपी को दंडित किए जाने की मांग के बावजूद यूनिवर्सिटी प्रशासन मामले को किसी प्रकार रफा दफा करने में ही जुटा रहा।जिससे स्टूडेंट्स का आक्रोश लगातार बढ़ता रहा।

राज्यपाल के पंतनगर आने के ठीक पहले स्टूडेंट्स द्वारा धरने-प्रदर्शन से यूनिवर्सिटी प्रशासन व पुलिस प्रशासन में मचा हडकंप…

मामले में पीड़ित छात्रा को न्याय दिए जाने की माँग पर आज सुबह से ही स्टूडेंट्स बड़ी संख्या में यूनिवर्सिटी अस्पताल गेट के बाहर एकत्रित होकर अनिश्चितकालिन धरना प्रदर्शन करने लगे। प्रर्दशनकारी स्टूडेंट्स को किसी प्रकार शांत करने के लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने भरपूर प्रयास किए। परन्तु आक्रोशित प्रदर्शनकारी आरोपी डांक्टर की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए।मामले की गंभीरता को देखते हुए एस.एस.पी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टी.सी ने स्टूडेंट्स से वार्ता कर तुरंत एक्शन लिया और बताया कि मुख्य आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने टांडा बैरियर से हिरासत में ले लिया है। आरोपी डॉक्टर को हिरासत में लिए जाने की सूचना के बाद आक्रोशित स्टूडेंट्स ने अपना धरना समाप्त कर दिया है।आपको बता दें कि विगत 8 दिसंबर को विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा गठित कमेटी ने आरोपी डॉक्टर दुर्गेश कुमार को प्रथम दृष्टया दोषी माना था। जिसके बाद कुलपति की संस्तुति पर उसे निलंबित करते हुए के.वी.के ज्योलीकोट में अटैच कर दिया।अब आरोपी डॉक्टर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं।पहले कुलपति की संस्तुति के बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई।अब पीड़िता की तहरीर पर थाना पंतनगर में पुलिस ने आई.पी.सी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।