पहले चलाई गोली फिर बंदूक लहराते बीबी के साथ हुआ फ़रार….लेकिन यहां नहीं बच सका

212

नैनीताल – उत्तरराखण्ड में फिर गोलियों की गूंज सुनाई दी है। मामला उधमसिंहनगर का है जहां दानपुर गांव का है जहाँ एक दबंग ने बेची गयी जमीन पर कब्जा मांग रहे पीड़ित पर पत्नी और बच्चे के सामने न सिर्फ पिस्टल तान दी बल्कि 1 मिनट में 4 बार हवाई फायरिंग कर दहशत फैला दी। यहां हुई हुई फायरिंग के ग्रामीणों में डर का माहौल है और आरोपी हवा में पिस्टल लहराता हुआ अपनी पत्नी के साथ स्कूटी में बैठकर फरार हो गया। हालांकि पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी है। जिसमे इस गोलीबाज की गुंडागर्दी साफ देखी जा सकती है।

ये था मामला

पीड़ित जोगेंद्र ने बताया कि उसने एक महिला से प्लाट खरीदा था, लेकिन प्लाट पर कब्जा नहीं दिया जा रहा था। इसी को लेकर महिला और उसके पति से बातचीत के बाद विवाद हो गया। जिसके बाद महिला के पति ने पहले उस पर पिस्टल ताना और फिर हवाई फायरिग कर डराने की कोशिश की। इधर सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना से गांव में दहशत का माहौल है। वहीं फायरिंग की घटनाओं में तेजी से स्थानीय लोगों ने कार्रवाई की मांग की है