रफ्तार का कहर स्कूल बस ने महिला को कुचला

52

@रफ्तार का कहर स्कूल बस ने महिला को कुचला..

★ बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज….

★रिपोर्ट ( सुनील भारती ) स्टार खबर हल्द्वानी ...

हल्द्वानी। तेज रफ्तार स्कूल बस की चपेट में आने से महिला को गंभीर चोट लगी । डाक्टर के अनुसार महिला के हाथ व सीने की हड्डियां टूट गई है। उसका एक निजी अस्पताल में उफचार चल रहा है। पुलिस ने आरोपी बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दी तहरीर में लाखनमंडी चोरगलिया निवासी शांति देवी जिला पंचायत में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात है। बीती 15 मई को वह चोरगलिया रोड पर सफाई का कर रही थी। तभी जीडीजे पब्लिक स्कूल की बस संख्या यूके 04 पीए 0349 उसे अपनी चपेट में ले लिया। आरोप है कि बस गलत दिशा से आई और हादसे में शांति की पसलियां, हाथ टूट गए। सिर पर गहरे घाव के साथ शरीर के अन्य हिस्सों पर चोट आई। महिला का हल्द्वानी स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।