हल्द्वानी फार्मासिस्ट ने डॉक्टर का सिर फोड़ा…. अजब गजब : डॉक्टर का सिर फोड़ने के बाद फार्मासिस्ट ने खाया जहरीला पदार्थ दोनों अस्पताल में भर्ती

5186

चंदन सिंह बिष्ट हल्द्वानी

हल्द्वानी : पशु चिकित्सालय गौलापार कुंवरपुर डॉक्टर और फार्मेसिस्ट में आपसी कहासुनी में फार्मासिस्ट ने डॉक्टर का सिर फोड़ दिया। इसी बीच पशु चिकित्सालय कुंवरपुर गौलापार में तैनात फार्मासिस्ट ने जहरीला पदार्थ खा लिया आनन-फानन में फार्मासिस्ट को खेड़ा पुलिस टेंपो के सहारे हल्द्वानी के बेस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया

W
हुआ यूं कि शनिवार आज सुबह डां विनीता तोलिया अपने केबिन में कार्य कर रही थी तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई तभी अचानक फार्मेसिस्ट भुवन चंद पंथ ने डॉ विनीता के सिर पर वार कर दिया । घायल कर दिया। तभी मौके पर खेड़ा पुलिस पहुंची और डॉ विनीता को भी हल्द्वानी के बेस हॉस्पिटल में ले जाया गया । दोनों का उपचार हल्द्वानी के बेस हॉस्पिटल में चल रहा है ।