किसी भी उपद्रवी को देवभूमि का माहौल खराब करने की इजाज़त नही..- मुख्यमंत्री.. दंगा था पूर्व नियोजित..वंदना सिंह चौहान जिलाधिकारी नैनीताल…

275

हल्द्वानी में अवैध अतिक्रमण हटाये जाने पर समुदाय विशेष द्वारा कल किया दंगा पूर्व नियोजित था..- वंदना सिंह चौहान जिलाधिकारी नैनीताल…

कुमाऊँ प्रवेश द्वार में कल नगर निगम की टीम पर मलिक के बगीचे में हुए भारी बबाल पर जिलाधिकारी वंदना सिंह चौहान नैनीताल का बयान सामने आया है।उन्होंने बताया कि अवैध अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा नेस्तिनाबूद किये जाने के आदेशों के बाद जिला स्तर पर व अदालती निर्णयों की प्रतीक्षा के बीच बनभूलपुरा के लोगों ने इस घटना की साजिश रची है।जिलाधिकारी नैनीताल ने कहा कि विगत 30 तारीख को ड्रोन रिकॉर्डिंग में किसी छत पर पत्थर नही थे।इसी बीच एक तरफ बातचीत का दौर शुरू कर स्थानीय लोगों ने पत्थरों व अन्य विस्फोटक पदार्थों का भी संचय किया। जब अवैध अतिक्रमण को तोड़े जाने की क़वायद नगर निगम टीम ने की तो पहले ताबड़तोड़ पत्थरों की बौछार छतों से शुरू की गई।फिर उसके बाद पैट्रोल बमों से भी नगर निगम की टीम व बनभूलपुरा थाने पर हमला किया गया।जिसमे सैकड़ों पुलिस कर्मचारी व अन्य लोग घायल हो गए।

किसी भी उपद्रवी को देवभूमि का माहौल खराब करने की इजाज़त नही है..- पुष्कर सिंह धामी मुख्यमंत्री उत्तराखंड

आज प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी ने हल्द्वानी पहुँच कर हालात का जायज़ा लिया व घायल पुलिस कर्मियों व पत्रकारों का हाल चाल भी जाना।प्रदेश के मुख्यमंत्री पहले ही दंगाइयों पर कड़ी कार्यवाही की बात कह चुके हैं।उन्होंने तो यहाँ तक कहा था कि इन दंगों में हुए नुकसान की भरपाई भी इन्ही दंगाइयों से की जाएगी।आज हल्द्वानी में मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि किसी भी उपद्रवी को देवभूमि का माहौल खराब करने की इजाज़त नही है।