नैनीताल – हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव में काटे गए 300 नामों के चुनाव से हटने के मामले में नया अपड़ेट है। हर वोटर की भागीदारी चुनाव में हो सके इसके लिये बड़ा निर्णय लिया गया है जिसके तहत अब उन वकीलों को एक शपथ पत्र देना होगा जिनके नाम बार काउंसिल उत्तराखण्ड ने काट दिये थे। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनावों के मुख्य चुनाव अधिकारी योगेश पचौलिया ने कहा कि अन्य बार के सदस्यों के साथ हाईकोर्ट के वरिष्ठ सदस्यों व उमीदवारों से राय ली गई है जिसके बाद सभी को वोटिंग और चुनाव लड़ने का अधिकार देने पर निर्णय लिया गया है। आपको बतादें कि हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के 27 मई के चुनाव से ठीक पहले अध्यक्ष पद के उमीदवार के साथ निर्विरोध रहे कुछ अन्य सदस्यों के नामों के साथ 300 के करिब उत्तराखण्ड बार काउंसिल ने नाम काट दिये थे जिसके बाद हंगामा मचा हुआ था। आपको बतादें कि हाईकोर्ट में चुनावों से ठीक पहले उत्तराखण्ड बार काउंसिल ने एक नामों की सूची जारी की थी जिसमें 300 के करिब नाम गायब थे बताया जा रहा था कि इनमें वकीलों के वैरिफिकेशन के साथ आँल इंडिया बार एग्जाम के साथ अन्य दस्तावेज कम बताए जा रहे थे..लेकिन अब चुनाव में सभी की भागीदारी करने के लिये चुनाव अधिकारी ने सभी की राय के साथ सभी को शपथ पत्र के साथ अधिकार देने की बात कही है।
वन बार वन वोट लागू..
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव अधिकारी योगेश पचौलिया ने कहा कि वन बार वन वोट लागू रहेगा और चुनाव से पहले पोस्टल बैलेट के जरिये भी अपना वोट कास्ट कर सकता है..इसके बाद 27 को सुबह 10 बजे से मतदान शुरु होगा जिसके बाद शाम को वोटों की गिनती की जाएगी..वहीं चुनाव से पहले अध्यक्ष और सचिव पदों के उमीदवारों ने आम सभा में वकीलों से वोट की अपील की है जिसमें कहा गया कि उनको अगर वोट करेंगे तो वो वकीलों के हितों में काम करेंगे।