कुमाउँनी शैली में निर्माणाधीन स्थल के निकट संकरे स्थान पर लग रही मल्लीताल, नैनीताल में सब्जी,फल मंडी..हो रही भारी भीड़ व धक्का मुक्की..महिलाओं में रोष…

245

संकरे स्थान पर लग रही मल्लीताल, नैनीताल में सब्जी,फल मंडी..हो रही भारी भीड़ व धक्का मुक्की..खरीदारों में रोष…

उत्तराखंड में कोविड-19 अभी पूरी तरह से थमा नही है।विगत कुछ दिनों में प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव आ रहे लोगों में से ज्यादा संक्रमित मरीज नैनीताल जिले से ही आ रहे हैं। लेकिन नैनीताल का जिला प्रशासन गहरी नीँद में सो रहा है।
दरअसल जिलाधिकारी नैनीताल का ड्रीम प्रोजेक्ट है, सरोवर नगरी को कुमाउँनी शैली में पुनर्निर्माण करवाना।जिसके लिए राम सेवक सभा स्थल पर निर्माण कार्य जोर-शोर से शुरू भी कर दिया है।विगत दिनों उक्त निर्माण कार्य शुरू किए जाने से पहले ही इसी स्थल पर लग रही सब्जी,फल मंडी को रज़ा क्लब में शिफ्ट किये जाने का आदेश प्रशासन द्वारा किया गया था।लेकिन व्यापारियों द्वारा निर्माणाधीन स्थल के इर्दगिर्द बहुत तंग स्थान पर ही सब्जी,फल मंडी को लगाया जा रहा है।स्थान बहुत कम होने व भारी भीड़ के कारण खरीदार सब्जियों व एक दूसरे के ऊपर धक्का मुक्की होने के चलते गिर जा रहे हैं।जिससे लोगों के बीच आपसी विवाद हो जा रहे हैं।

नैनीताल जिला प्रशासन को करनी होगी पहल..अन्यथा बढ़ सकता है महामारी का खतरा…

राम सेवक सभा स्थल के आस-पास लग रही सब्जी मंडी में भारी भीड़ जुटने के कारण कोरोना का खतरा भी बढ़ रहा है।लेकिन जिला प्रशासन इससे पूरी तरह अनभिज्ञ बना हुआ है।अगर जल्द ही नगर पालिका व जिला प्रशासन ने उक्त स्थल का संज्ञान नही लिया तो कोविड-19 महामारी फिर से झील नगरी को अपनी गिरफ्त में ले सकती है।क्योंकि कल भी नैनीताल जिले में 9 मरीज़ पोसिटिव आये है।जो कि प्रदेश में सभी जिलों में सर्वाधिक हैं।

सब्जी खरीदने में महिलाओं को हो रही हैं ज्यादा दिक्कतें…

सुबह 7 बजे से 11 बजे तक लग रही मंडी स्थल में सबसे ज्यादा दिक्कतें महिलाओं को हो रहीं हैं।क्योंकि स्थान कम होने के चलते सभी खरीदार धक्का मुक्की पर उतारू हो जा रहे हैं।इसलिये महिलाओं ने कहा कि फिलवक्त प्रशासन को मंडी स्थल रज़ा क्लब में ही बनाना चाहिए।क्योंकि राम सेवक सभा स्थल के निकट स्थान बहुत कम है।और कोविड का खतरा भी लगातार बना हुआ है।