नैनीताल में अवैध फड़ कारोबारियों की बल्ले-बल्ले..नही है टीम नगरपालिका का कोई डर..हो रही है हाई कोर्ट के आदेशों की अवहेलना…

326

अवैध अतिक्रमण पर हाई कोर्ट के आदेशों का नही हो रहा अनुपालन..कहीं चहेतों को लाभ पहुंचाना तो मक़सद नही…

सरोवर नगरी नैनीताल में आज 15 अगस्त के दिन सैलानियों की ज्यादा रौनक नज़र आयी। जिसके लिए पंत पार्क से लेकर सिंघ सभा गुरुद्वारे तक ढेरों फड़ लगे दिखाई दिए।आपको बता दें कि विगत दिनों उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने फड़ कारोबारियों को नगरपालिका नैनीताल द्वारा पूर्व में 121 लोगों को मिले लाइसेंस के आधार पर सीमित करने के आदेश दिये थे।बहुत अधिक फड़ों के लगने से पंत पार्क से नैनादेवी मंदिर तक आमजन के चलने की जगह ही नही रहती है।इसमें भोटिया मार्केट व तिब्बती मार्केट के दुकानदारों द्वारा भी बड़ा अतिक्रमण कर मार्ग को सँकरा किया गया है।लेकिन नगरपालिका नैनीताल के पास ऐसी कोई कार्ययोजना नही है जो रविवार व अन्य अवकाश के दिनों में इन अवैध फड़ कारोबारियों पर लगाम लगा सके।नैना देवी मंदिर के पीछे तो स्थिति और भी विकट है जहाँ आधी दुकानें ही फुटपाथ पर लगाई जा रहीं है।निश्चित तय समय सीमा से पहले व देर तक फुटपाथ बाज़ार लगाए जा रहे हैं।

चाट पार्क,भोटिया मार्केट में दुकानें आगे बढ़ा कर अतिक्रमण करने वालों व अवैध फड़ व्यवसायियों की खैर नही..- सचिन नेगी चैयरमैन नगरपालिका नैनीताल…

स्टार ख़बर ने जब इस मामले में चैयरमैन नगरपालिका सचिन नेगी से हाई कोर्ट के आदेशों की अवहेलना के संबंध में बात की तो उन्होंने बताया कि आज 15 अगस्त का अवकाश था।इसीलिये संबंध में बनाई गई टीम सक्रिय नही रही होगी।चाट पार्क व भोटिया मार्केट द्वारा अवैध तरीके से 8 से दस फिट बढ़ा कर लगाये जा रहे प्रतिष्ठानों की जाँच भी कल से की जाएगी।उन्होंने कहा कि स्टार ख़बर ने मामले का संज्ञान दिया है तो कल से इन सभी अवैध फड़ कारोबारियों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।