हाई कोर्ट के आदेशों की हो रही अवहेलना..पंत पार्क,बड़ा बाजार,इंद्रा मार्केट में लंबे समय से है अवैध अतिक्रमण की समस्या…

371

बाहरी क्षेत्रों से आकर व्यवसाय करने वालों लोगों ने झील नगरी में किया अवैध अतिक्रमण..प्रशासन व नगरपालिका पूरी तरह बेबस…

सरोवर नगरी नैनीताल में बाहरी क्षेत्रों से आकर व्यवसाय करने वालों लोगों की तादात लगातार बढ़ती जा रही है।कल ही कुमाऊँ आयुक्त दीपक रावत ने पंत पार्क का दौरा कर अवैध फड़ व्यवसायियों को निर्देशित किया था कि बिना लाइसेंस के कोई भी व्यक्ति यहाँ फड़ न लगाए अन्यथा सामान जप्ती की कार्यवाही व जुर्माना भी किया जाएगा।लेकिन कुमाऊँ कमिश्नर के आदेशों को भी नगरपालिका अधिकारियों द्वारा केवल एक दिन बाद ही धता बता दिया गया है।

अवैध अतिक्रमणकारियों पर जल्द होगी सख्त कार्यवाही..-आलोक उनियाल अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका नैनीताल…

जब अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका आलोक उनियाल को स्टार ख़बर ने अतिक्रमण के संबंध में आज वस्तुस्थिति की जानकारी दी और बताया कि पंत पार्क में भी फड़ लगाए जाने का समय निर्धारित है तो कैसे सुबह से देर रात तक फड़  लगाए जा रहे हैं।उक्त संबंध में अधिशाषी अधिकारी उनियाल ने कहा कि हमारे व पुलिस प्रशासन द्वारा टीम बनाई गई है।जिसे तुरंत ही मौके पर भेजा जाएगा। नैनीताल के हैरिटेज मार्किट बड़ा बाजार में भी जुराबें,ताले,कॉस्मेटिक्स, आर्टिफिशियल ज्वेलरी व अखरोट सहित मेवे भी बाजारों के भीतर फड़ लगाकर या फुटपाथ पर दस वर्षों से अधिक समय से बेचे जा रहे हैं..क्या ये क्षेत्र नगरपालिका के भीतर नही आता है के प्रश्न पर अधिशाषी अधिकारी उनियाल ने बताया कि जल्दी ही ऐसे लोगों के ख़िलाफ़ कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।पंत पार्क से लेकर बड़ा बाजार मल्लीताल अवैध अतिक्रमणकारियों की चपेट में है।कई बार तो आगुन्तक पर्यटकों व आमजन का चलना भी दूभर हो जाता है।लेकिन नगरपालिका अधिकारियों व प्रशासन द्वारा केवल एक दिन की कसरत कर कोरा माहौल बनाया जाता है।

ये हैरिटेज मार्केट बड़ा बाजार का हाल है।यहाँ फुटपाथ पर कहीं बिक रही आर्टिफिशियल ज्वेलरी तो कहीं रेडीमेड गारमेंट्स व अन्य सामग्री।